home page

MP में बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, 3 जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण, 55 किलोमीटर घट जाएगी दो शहरों की दूरी

expressway in MP : एमपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। अब यहां पर एक और नया एक्सप्रेसवे (New expressway in MP) का निर्माण होने ज रहा है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 3 जिलों की भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है। इसके लिए दो शहरों से 55 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
MP में बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, 3 जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण, 55 किलोमीटर घट जाएगी दो शहरों की दूरी

HR Breaking News-(MP expressway) मध्य प्रदेश के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एमपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब मध्य प्रदेश (expressway in Madhya Pradesh) में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। अब में 3 जिलों की भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से दो शहरों के बीच की दूरी घटकर कम हो जाएगी।

 


इन दो शहरों के बीच बनेगा एक्सप्रेसवे-

 

मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर के बीच अब एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से 55 किमी. तक की दूरी कम हो जाएग। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI Latest Update) ने भोपाल-इंदौर के बीच नए एक्सप्रेस के लिए प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेज दिया है। माना जा रहा है कि इस नए एक्सप्रेस वे के बनने के बाद भोपाल से इंदौर (Bhopal to Indore Distance) का सफर काफी ज्यादा आसान हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच की दूरी 200 किमी. से घटकर 145 किमी. रहने वाली है। इस एक्सप्रेस वे के जरिए भोपाल से इंदौर तक का सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा होने की बात कही जा रही है।

एक्सप्रेसवे के निर्माण में आएगी इतनी लागत-

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस (expressway in MP) हाईवे के तीन विकल्प बनाए जा रहे हैं। इनमें दो विकल्प वेस्टर्न बायपास से इंदौर ईस्टर्न रिंग रोड के हैं। हालांकि एक विकल्प मंडीदीप से ईस्टर्न रिंग रोड का है। अब केन्द्र सरकार जिस भी विकल्प की मंजूरी देने वाली है उस पर काम किया जा रहा है। इस हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे (high-speed expressway) की निर्माण लागत 6000 से 8000 करोड़ रुपए की रहने वाली है। हालांकि अभी भोपाल से इंदौर तक का सफर तय करने में साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है और नया एक्सप्रेस वे बनने से यही सफर महज दो घंटे में पूरा हो जाएगा।

भूमि का होगा अधिग्रहण-

भोपाल-इंदौर के बीच बनने वाले इस नए एक्सप्रेस वे (new expressway in MP) के वजह से तीन जिलों भोपाल, सीहोर और देवास में लगभग 11 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है। केन्द्र सरकार से अनुमति मिल जाने के बाद सीमांकन और जमीन अधिग्रहण (land acquisition for expressway in MP) की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है। केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद ही ये विचार भी किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस हाईवे बीओटी, एनयूटी या किसी अन्य मॉडल पर बनाया जाए। टोल आदि का निर्णय भी उसके बाद ही होने वाला है।