home page

NHAI ने बढ़ाई सुविधा, अब पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप पता लगाने के लिए लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड

NHAI : देश भर में इस समय में कई राष्ट्रीय राजमार्गों बनाए जा रहे हैं और राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान लोगों की सुविधाओं के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब NHAI की ओर से आवागमन के दौरान सुविधाएं बढ़ाई जाने वाली है। अब राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) पर पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप का पता लगाने के लिए QR कोड साइन बोर्ड लगाए जाने वाले हैं।

 | 
NHAI ने बढ़ाई सुविधा, अब पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप पता लगाने के लिए लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड

HR Breaking News : (NHAI) कई बार लोगों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए NHAI द्वारा हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाने वाले हैं, जिन पर QR कोड होंगे। जिसका फायदा यह होगा कि यात्री इन QR कोड्स (National Highways facilities) को स्कैन कर पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप तक सारी जरूरी जानकारी ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

 

लगाए जाएंगे हाइटेक साइन बोर्ड 
 

यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) पर होने वाली परेशानियों को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब देशभर के हाइवेज को और स्मार्ट बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जल्द ही हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाने वाले हैं, जिन पर QR कोड होंगे। 

क्यों लगाए जाएंगे QR कोड 
 

NHAI ने बीते दिनों एक बयान में कहा कि इन क्यूआर कोड साइन बोर्डों (QR code sign boards) के जरिए यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, परियोजना की लंबाई, निर्माण/रखरखाव अवधि, सही जानकारियां तुरंत मिल जाएंगी। साथ ही राजमार्ग पेट्रोल, टोल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेजिडेंट इंजीनियर, NHAI क्षेत्रीय कार्यालय और आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 सहित कई जरूरी जानकारियां तुरंत मिलेंगी।

जानिए किन जगहों पर मिलेंगे ये जगह
 

इसके साथ ही क्यूआर कोड से कई ओर जानकारी भी मिल सकेंगी। इस क्यूआर कोड को स्कैन (Scan QR code)करने पर आसपास मौजूद पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, ट्रक ले-बाय, पंचर रिपेयर शॉप, व्हीकल सर्विस स्टेशन और ई-चार्जिंग स्टेशन (E-charging station) जैसी सुविधाओं की जानकारी भी मिल जाएगी।

बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा जगहों पर QR कोड बोर्ड्स लगाए जाएंगे। बता दें कि इनमे  साइड अमेनिटीज, रेस्ट एरिया, टोल प्लाजा, ट्रक ले-बाय, हाइवे के स्टार्ट और एंड पॉइंट शामिल हैं। इन लोकेशनों पर QR कोड बोर्ड लगाने का लख्य यह है कि जरूरत पड़ने पर ड्राइवर और यात्री तुरंत स्कैन कर सही जानकारी पा सकते हैं।

कैसे होगा यात्रियों को फायदा
 

एनएचएआई की इस सुविधा (NHAI facility) से यात्री रास्ता नहीं भटक सकेंगे और साथ ही उनका सुविधा खोजने में समय बर्बाद नहीं होगा। इसके साथ ही इमरजेंसी में पास अस्पताल या पुलिस स्टेशन की जानकारी तुरंत मिल सकेगी। NHAI के अनुसार, इस पहले से यात्रियों को तुरंत और ट्रांसपेरेंट जानकारी मिल सकेगी और साथ ही सड़क सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगी।