Noida : मंदिर में शादी करने के बाद मनाई सुहागरात, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा
Noida news : नॉएडा के इस लड़के ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर मंदिर में उसके साथ शादी कर ली, सुहागरात मनाते समय वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया , इसके बाद लड़की ने पुलिस में शिकायत करदी, आइये डिटेल में जानते हैं पूरा मामला
HR Breaking News, New Delhi : टेलीग्राम ऐप के जरिए युवक से हुई दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। आरोपित ने झांसे में लेकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना ली। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा और परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
Dark secret : महिला ने बताई अपनी सच्चाई, शादीशुदा हूँ पर 3 बॉयफ्रेंड भी है
कोतवाली क्षेत्र की 35 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि अक्टूबर 2022 में टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बदायूं के अमन दुबे नामक युवक से दोस्ती हुई। बातचीत के बाद दोनों मिलने लगे। दोनों के बीच शादी के लिए सहमति हो गई। युवक और युवती ने पर्थला चौक के पास एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। मोबाइल से इसकी वीडियो भी बना ली।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चोरी से इसकी वीडियो भी बना ली। पीड़िता ने जब सामाजिक रूप से शादी करने के लिए कहा तो आरोपित भड़क गया।
उसने मंदिर में रचाई शादी को ड्रामा बताते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने और परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दी। यही नहीं आरोपित ने इसके बाद ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया।
Dark secret : महिला ने बताई अपनी सच्चाई, शादीशुदा हूँ पर 3 बॉयफ्रेंड भी है
11 जुलाई को पीड़िता ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें पीड़िता हाथ की हड्डियां टूट गईं और दाईं आंख की रोशनी भी चली गई। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ 14 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आरोपित अमन दुबे को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।