home page

Noida का कटेगा बिजली संकट, बनाए जाएंगे 3 पावर सब स्टेशन

Noida News : नोएडा में बिजली की परेशानी लोगों को परेशान कर रही है। अब इस परेशानी को कम करने के लिए नोएडा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसकी वजह से बिजली का संकट पूरी तरह से कम हो जाएगा। यहां पर अब 3 पावर सब स्टेशन (power sub station) को बनाया जाएगा। खबर में जानिये नोएडा के इस पावर स्टेशन के बारे में।

 | 
Noida का कटेगा बिजली संकट, बनाए जाएंगे 3 पावर सब स्टेशन

HR Breaking News (UP Powercut) औद्योगिक सिटी नोएडा में रहने वालों को अब बिजली कट के संकट से छूटकारा मिलने वाला है। सरकार ने इस परेशानी को सोलव करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। सरकार के इस कदम के बाद इसके आसपास लगने वाले गांव (Greater Noida) को भी फायदा होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

बनेंगे तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का होगा 

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बादलपुर समेत तीन स्थानों पर 33 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र (power substations) का निर्माण किया जाने वाला है। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है। बादलपुर उपकेंद्र का शिलान्यास जल्द किया जाने वाला है। इसके अलावा दो अन्य का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सैद्धांतिक व प्रशासनिक मंजूरी मिल जाने के बाद निविदा जारी की जाने वाला है।


प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक तीन नए विद्युत उपकेंद्र बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों के साथ आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ होने वाला है। तेजी से बढ़ती आबादी की वजह से बिजली (electricity crisis) नेटवर्क की क्षमता कम पड़ने लग गई है। गर्मी के मौसम में ओवरलोड होने से ट्रिपिंग की परेशानी हो रही है। दादरी क्षेत्र में भी बिजली की परेशानी गंभीर होती जा रही है।

यहां होगा विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण 

बिजली संकट को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने विद्युत उपकेंद्रों की संख्या बढ़ाने की कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है। इसके तहत दादरी क्षेत्र के बादलपुर और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Authority) वेस्ट के पतवाड़ी और शाहबेरी में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया जाने वाला है। इन तीनों उपकेंद्र की क्षमता 33 केवी रहने वाली है।

इतनी लागत से बनेगा विद्युत उपकेंद्र 

प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि बादलपुर में बनाए जाने वाले विद्युत उपकेंद्र की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके निर्माण पर 14 करोड़ रुपये खर्च आने वाले हैं। शिलान्यास कर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाने वाला है। इस उपकेंद्र (Greater Noida power substations locations) से अच्छेजा, सादोपुर, बादलपुर समेत आसपास की कालोनियों को विद्युत आपूर्ति की जाने वाली है।


वरिष्ठ प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि पतवाड़ी और शाहबेरी में भी उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी लेकर निविदा जारी की जाने वाली है। इन दोनों इलाके में बिजली (electricity crisis Greater Noida) के ढांचे में सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है। इसका लाभ आसपास के सेक्टरों को भी मिलने वाला है। माना जा रहा है कि गर्मी के मौसम में शाहबेरी में हर साल बिजली संकट पैदा हो जाता है।

विद्युत आपूर्ति करने में सहूलियत 

प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के अस्तौली गांव में भी विद्युत उपकेंद्र को बनाया जाने वाला है। यहां आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जाने वाला है। विद्युत उपकेंद्र का निर्माण (construction of power substation) होने की वजह से यहां पर स्थापित किए जा रहे कूड़ा निस्तारण संयंत्र को विद्युत आपूर्ति करने में सहूलियत होगी। एनटीपीसी और रिलायंस समेत तीन कंपनियों ने संयंत्र लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

विद्युत उपकेंद्र का होगा निर्माण 

इसके अलावा रवि कुमार एनजी, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए उपकेंद्रों का निर्माण करा रहे हैं। इसके बाद बादलपुर (power substation in UP) में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। इसको लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं। नए सेक्टरों में भी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।