अब खत्म हो जाएगा Gurugram का जाम, यहां बनेंगे मेट्रो के 27 स्टेशन, लिस्ट जारी
Gurugram Metro :गुरुग्राम में अक्सर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अब यहां के लोगों को एक बी राहत मिली है। अब गुरुग्राम में जाम की परेशानी खत्म होने वाली है। यहां पर 27 मेट्रो स्टेशन (New 27 metro stations) का निर्माण होने वाला है। इसके लिए लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Gurugram Metro New Stations) मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे मतें बढ़ती परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार के एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार (Haryana Goverment) के इस फैसले की वजह से जाम की परेशानी खत्म होने वाली है। दरअसरल सरकार यहां नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण होने वाला है। यहां पर 27 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सरकार ने इन नए स्टेशन की लिस्ट को भी जारी कर दिया है।
नए मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस वाले गुरुग्राम में जल्द ही 27 नए मेट्रो स्टेशन (27 new metro stations) का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से रोड ट्रैफिक काफी हद तक कम हो जाएगा।
नई मेट्रो लाइन 27 स्टेशनों को जोड़ने वाली है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखने वाली है। इसकी वजह से 25 लाख आबादी को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी (Gurugram news) का लाभ होने वाला है। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक मेट्रो कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है।
होगा गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण
मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी से गुजरते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) तक 28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है। इस पर लगभग 55 सौ करोड़ रुपये की लागत आने वाला है। ये प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा होने वाला है।
इस मेट्रो परियोजना के तहत सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार जैसी जगहों पर मेट्रो स्टेशन (New metro station in UP) का निर्माण होने वाला है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अनुसार, इससे गुरुग्राम से दिल्ली और एनसीआर में नोएडा गाजियाबाद जैसे इलाकों तक बिना ट्रैफिक के आना जाना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।
मिलेनियम सिटी को मिलेगी नई तस्वीर
19 से ज्यादा यूनीकॉर्न, आईटी कंपनियां, बीपीओ और अन्य कंपनियों के हब गुरुग्राम में ही स्थित है। 27 किलोमीटर के मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के अलावा बसई गांव को द्वारका एक्सप्रेसवे से 1.85 किलोमीटर की मेट्रो लाइन (New Metro Line in Gurugram) को भी बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से हर साल 7.5 लाख मेट्रो यात्री गुरुग्राम शहर के भीतर सफर करते हैं।
मेट्रो नेटवर्क का होगा विस्तार
2014 तक देश में सिर्फ 5 शहरों में 248 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क (Gurugram Metro Network) को बनाया गया था। जोकि अब 24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक फैल गया है। 970 किलोमीटर के मेट्रो प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। कानपुर, लखनऊ, पटना, मुंबई, गोरखपुर जैसे शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है।
ये है 27 मेट्रो स्टेशन की लिस्ट
गुरुग्राम में बनाए जाने वाले 27 स्टेशनों (New Metro Station in Gurugram) में हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, सेक्टर 47, साइबर पार्क, सेक्टर 48, सुभाष चौक, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 37, सेक्टर 10, बसई गांव, सेक्टर 7, (Sector 7 Gurugram) सेक्टर 9, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेरा रोड, पालम विहार, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर 22, (Gurugram Sector 22) सेक्टर 23ए, उद्योग विहार फेज 4, उद्योग विहार फेज 5, साइबर सिटी, द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101 को शामिल किया गया है।
