home page

Railway news : अगर स्टेशन की इतनी होगी कमाई, तो ही रुकेगी ट्रेन

Railway news in hindi : इंडियन रेलवे ने हाल ही में देश के सभी स्टेशनों के लिए एक खबर जारी की है और बताया है की जिस स्टेशन की कमाई 15000 रोज़ाना की होगी, ये ट्रेन उसी स्टेशन पर रुकेगी | आइये डिटेल में जानते हैं रेलवे का ये नियम 

 | 
अगर स्टेशन की इतनी होगी कमाई, तो ही रुकेगी ट्रेन

HR Breaking News, New Delhi : अब एक्सप्रेस ट्रेनों को उन्हीं स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा जिनकी टिकट से आमदनी रोजाना 15 हजार से ज्यादा की होगी। 15 हजार से कम आमदनी वाले स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकेंगी। अभी तक पांच हजार की आमदनी होने पर अस्थाई स्टापेज की सुविधा थी। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग विवेक कुमार सिंहा ने 29 अगस्त को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है। 

RBI Guidelines : 500 रूपए के नोट ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गाइडलाइन हुई जारी

दरअसल, जानकारों के अनुसार एक स्टेशन पर ट्रेनों के रुक कर चलने पर करीब 25 हजार रुपये खर्च होते हैं, जिसमें बिजली, डीजल, कर्मचारियों वेतन, सफाई, यात्री सुविधा आदि शामिल है। रेलवे प्रशासन जिस स्टेशन से बीस से कम यात्री सवार होते हैं, वैसे स्टेशनों से स्टापेज समाप्त करने जा रहा है। एनई रेलवे में ऐसे 20 से अधिक स्टेशन हैं जहां यात्रियों की संख्या काफी कम है। हालांकि आदेश जारी होने के पहले तक जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव है, वह यथावत जारी रहेगा।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों का नया ठहराव

नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को लक्ष्मीपुर स्टेशन तो गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस को सिसवा बाजार स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इन सभी स्टेशनों पर यात्री से आमदनी 15 हजार रुपये से अधिक है।

RBI Guidelines : 500 रूपए के नोट ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गाइडलाइन हुई जारी

News Hub