home page

UP के इन 22 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, एलाइनमेंट का काम पूरा

UP New Expressway : यूपी में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। यह एक्सप्रेसवे 22 जिलों से होकर गुजरेगा। चलिए जानते हैं कहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे।

 | 
UP के इन 22 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, एलाइनमेंट का काम पूरा

HR Breaking News - (New Expressway in UP)। उत्तर प्रदेश देश का सबसे मजबूत रोड इंफ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य है। यहां लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं और पुरानी सड़कों का दोहरीकरण भी किया जा रहा है। अब यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनने वाला है जो 22 जिलों को एक साथ जोड़ेगा। यूपी के अलावा हरियाणा को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। ग्रीन कॉरिडोर मॉडल पर बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से यात्रा काफी आसान हो जाएगी। कई घंटे का सफर कुछ मिनट में तय हो पाएगा। चलिए जानते हैं।

अब 22 जिलों का एलाइनमेंट सर्वेक्षण

गोरखपुर-शामली-पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli-Panipat Expressway) निर्माण के लिए हो रहा तीसरा सर्वे भी पूरा हो चुका है। अब 22 जिलों का एलाइनमेंट सर्वेक्षण अपने आखिरी चरण पर चल रहा है। इन सर्वे की अलग-अलग डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार होने वाली है। इस रिपोर्ट से ये पता चल सकता है कि कितने पुल, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर होने की जरूरत है और फिर इनमें से एक को फाइनल रूप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस काम को पूरा होने में 3 महीने के आसपास का समय लग सकता है।

300 किमी बनेगा एक्सप्रेसवे -

बता दें कि नया एक्सप्रेसवे (new expressway) का निर्माण दो चरण में पूरा किया जाएगा। इसके पहले चरण में पानीपत-शामली से पुवायां तक लगभग 450 किलोमीटर और दूसरे चरण में पुवायां से गोरखपुर के बीच करीब 300 किलोमीटर दूरी में निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से यूपी का पूर्वी और पश्चिमी हिस्सा सीधा कनेक्ट होगा। इससे सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके तैयार होने के बाद 7 से 8 घंटे में गोरखपुर से शामली तक पहुंच जा सकेगा।

नए सिरे से किया जाएगा निर्धारण -

पहले हुए 2 सर्वे में गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, सीतापुर रूट तय किया गया था हालांकि अब नए सिरे से इसका निर्धारण करने की तैयारी हो रही है। अब इस एक्सप्रेसवे (Expressway News) के नेपाल की सीमा से सटे जिलों से होकर लखनऊ, सीतापुर, बरेली और मेरठ होते हुए शामली तक जाने की संभावना लगाई जा रही है। NHAI आई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि एलाइनमेंट सर्वेक्षण (alignment survey) का काम जल्द पूरा होने वाला है। इसके बाद DPR तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

कौन कर रहा सर्वे

गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Expressway) के सर्वे की जिम्मेदारी पहले एनएचएआई, रायबरेली को दी गई थी हालांकि अब यह योजना अयोध्या को मिल गई है. गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे पहले शामली तक बनने वाला था हालांकि बाद में इसे पानीपत तक विस्तार किया जाने वाला है. नए सिरे से एलाइनमेंट सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद रूट का तय किया जाना है

एलाइनमेंट सर्वे का काम

गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Expressway) के निर्माण के लिए गोरखपुर में भी alignment survey होगा और इसके लिए कुल 50 गांवों से होकर सड़क के गुजरने की उम्मीद जगी है। इसके लिए एनएचएआई ने जिला प्रशासन से भू-राजस्व अभिलेख की मांग की है।

एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ये जिले -

नया एक्सप्रेसवे मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पानीपत, शामली,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी,शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर से जुड़ेगा।

नया एक्सप्रेसवे से होगा यह फायदा -

नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनने से औद्योगिक शहरों और छोटे कस्बों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं मालवाहन की लागत कम होगी, जिससे उद्योग प्रतिस्पर्धी बनेंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम होगी जिससे शहरों में ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा और सफर आसान हो जाएगा।