home page

सरकारी कर्मचारियों को Supreme Court ने दी बड़ी राहत, सैलरी कटौती के मामले में दिया बड़ा फैसला

Supreme Court - सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही कर्मचारियों की सैलरी कटौती के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है... कोर्ट की ओर से आए इस फैसले को विस्तार से जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
सरकारी कर्मचारियों को Supreme Court ने दी बड़ी राहत, सैलरी कटौती के मामले में दिया बड़ा फैसला

HR Breaking News, Digital Desk- (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. कोर्ट ने कहा है कि यदि किसी कर्मचारी के वेतनमान (employees pay scale) में कटौती या वसूली की जाती है, तो यह दंडात्मक कार्रवाई के समान होगी. इस प्रकार के कदमों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने कहा, न तो क‍िसी कर्मचारी की सैलरी को कम की जा सकती है और न ही सरकार ऐसा कोई फैसला कर सकती है क‍ि सैलरी में पिछले महीने या पिछले साल से कटौती होगी. जस्‍ट‍िस संदीप मेहता और जस्‍ट‍िस आर. महादेवन की पीठ ने एक र‍िटायर्ड कर्मचारी की सैलरी (Retired employees salary) में कटौती संबंधी बिहार सरकार के अक्टूबर 2009 के आदेश को रद्द कर दिया. राज्य सरकार ने निर्देश दिया था क‍ि पहले तो सैलरी (salary) काट ली जाए, उसके बाद भी पूरा न हो, तो उनसे वसूली की जाए.

बता दें कि रिटायर्ड कर्मचारी ने पटना हाईकोर्ट (patna high court) के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट (High cout) ने माना था क‍ि वेतन तय करते समय उनके सैलरी में कटौती की गई. यह फरवरी 1999 में सरकार की ओर से जारी प्रस्‍ताव के मुताबिक थी. ज‍िसमें कहा गया था क‍ि वे ज्‍यादा सैलरी (salary) लेने के हकदार नहीं थे. उन्‍हें गलत तरीके से ज्‍यादा सैलरी दी जा रही थी.

News Hub