Delhi NCR के नजदीक इस शहर में बनेगा दुनिया की सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, 3000 एकड़ में होगा डेवलेप
New Jungle Safari Park Update : गुरूग्राम देश का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ महानगर है। यहां पर दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अपने उद्योग लगा रखे हैं, जिसकी वजह से गुरूग्राम रोजगार का मुख्य केंद्र बन चुका है। अब गुरूग्राम की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क डेवलेप किया जाएगा। इसे 3 हजार एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।
HR Breaking News (Gurugram Jungle Safari) गुरूग्राम में गगन चुमती इमारतें और देश की लगभग सभी बड़ी कंपनियों के ऑफिस होने से इस बात में कोई दौराय नहीं है कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम तेजी से विकसित हो रहा है। गुरूग्राम की आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए सरकार ने यहां दुनिया की सबसे बड़ी जंग सफारी (Gurugram Jungle Safari Park) बनाने का निर्णय लिया है। सरकार इस जंगल सफारी को लगभग 3000 एकड़ जमीन पर विकसित करने की योजना बनाई है। इसके तैयार होने से गुरूग्राम की ओर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा।
गुरूग्राम में बनाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी (Gurugram Jungle Safari) को बनाने के लिए 3 हजार एकड़ में विकसित करने का प्लान तैयार किया गया था, लेकिन पर्यावरणविदों और लोगों के लगातार विरोध के बाद वन विभाग ने अब इसका क्षेत्रफल घटाकर 2500 एकड़ करने की योजना बनाई है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम और नूंह में मौजूद अरावली के जंगल में 10,000 एकड़ में जंगल सफारी बनाने का ऐलान किया था।
कब शुरू होगा जंगल सफारी का निर्माण कार्य -
बता दें कि 2 साल से जंगल सफारी (World's largest jungle safari park) को विकसित करने की योजनाएं बनाई जा रही है, लेकिन अभी तक धरात्तल पर इसका काम शुरू नहीं किया गया है। हालांकि बीते माह 18 मार्च को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी 10,000 एकड़ में जंगल सफारी (jungle safari park Update) डेवलेप करने की बात कही थी, लेकिन अब वन विभाग ने योजना में बदलाव कर दिया है। नई योजना के मुताबिक ढाई से तीन हजार एकड़ में ही जंगल सफारी विकसित किया जाएगा। जंगल सफारी का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर अब वन्य जीव विभाग प्लान तैयार कर रहा है।
योजना में बड़ा बदलाव -
वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10,000 एकड़ का क्षेत्र काफी बड़ा हो रहा था। जंगल सफारी (jungle safari park News) को विकसित करने के लिए इतने बड़े क्षेत्र की जरूरत नहीं है। इसके अलावा पर्यावरणविदों द्वारा लगातार विरोध किये जाने पर भी सरकार ने इसके क्षेत्रफल को कम कर दिया है। जंगल सफारी से अरावली में पर्यावरण के साथ वन्य जीवों को इससे नुकसान होगा। अब अरावली में ढाई से तीन हजार एकड़ पर ही इसे डेवलेप किया जाएगा, जहां 40 फीसदी से कम पेड़ हैं। विभाग द्वारा अरावली में खाली जगहों पर बनाया जाएगा।
प्रकृति पथ बनाए जाएंगे
अरावली पर्वत में बाड़ वाले क्षेत्र बनाए जाएंगे, जिसमें बड़ी बिल्लियों के लिए बड़े बाड़े, शाकाहारी जानवरों के लिए अन्य क्षेत्र, एक पक्षी पार्क और पैदल यात्रियों के लिए प्रकृति पथ शामिल होंगे। वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात के अल धैद क्षेत्र में शारजाह पार्क अपनी तरह का सबसे बड़ा सफारी पार्क (World's largest jungle safari park) है। इसमें जानवरों की 120 प्रजातियां हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि इस जंगल सफारी के विकसित होने के बाद सभी प्रकार के जानवर तथा पक्षियों की प्रजातियां यहां लाने की प्लानिंग है।
डीएफओ ने दी जानकारी -
गुरुग्राम के डीएफओ राजकुमार यादव ने बताया है कि अब जंगल सफारी ( jungle safari park) को 10, 000 एकड़ की बजाय इसे 2500 से 3000 हजार एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसे बनाने को लेकर प्लान तैयार हो चुका है। पेड़ों के कम घनत्व वाले क्षेत्र में जंगल सफारी को बनाया जाएगा।
