7 हजार एकड़ में UP में बसाया जा रहा नया शहर, 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार
UP New City : उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए योगी सरकार लगातार नए एक्सप्रेसवे और नए शहरों का निर्माण कर रही है। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं तो मिल ही रही है इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। अब सरकार यूपी में 7 हजार एकड़ में नया शहर बसाने जा रही है। चलिए जानते हैं किन गांवों की जमीन चिन्हित की जाएगी।
HR Breaking News (UP New Township)। उत्तर प्रदेश के विकास को अब पंख लगने वाले हैं। दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक ओर नया शहर बसाने का मास्ट प्लान तैयार कर लिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिग गतिविधियों में तेजी आएगी।
7 हजार एकड़ में यहां बसाया जाएगा नया शहर -
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 7 हजार एकड़ में नई टाउनशिप (UP New Township Update) बसाने का फैसला लिया है। इस टाउनशिप में लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों ही तरह के प्लॉट्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि ये नया शहर राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एरिया में बसने जा रहा है, जिसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्लान तैयार किया है। नई टाउनशिप बसाने के लिए जमीन के सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है।
इन गांवों की जमीन पर बनेगा नया शहर -
इस टाउनशिप (UP New Township New) को लेकर विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन गांवों को चिन्हित किया गया है उनका नाम पुरवा, सैरपुर, भौली, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, बौरुमाऊ, धतिंगरा, पुरब गांव, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल है। यह शहर लखनऊ-सीतापुर रोड के पास विकसित किया जा रहा है।
जमीन अधिग्रहण के लिए बनाई गई अफसरों की कमेटी -
प्रथमेश ने बताया कि नया शहर बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition for UP New City) के काम को तेजी से पूरा करने के लिए 5 सीनियर अफसरों की एक कमेटी बनाई गई है। जिन्हें जमीन अधिग्रहण का काम जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्राधिकरण ने बीते 3 मार्च को ही गांव के किसानों से जमीन अधिग्रहण कर उसपर कब्जा लेने के आदेश दे दिए हैं और इसपर काम शुरू भी हो चुका है।
इन इलाकों को SCR बनाने की तैयारी -
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) की तर्ज पर लखनऊ से सटे 5 जिलों के कुछ इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन (State Capital Region) बनाने की योजना बनाई गई। राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) का गठन किया था। ये नई टाउनशिप (UP New Township) इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे लोगों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इस शहर में लोगों को हर प्रकार की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
नए शहर में लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा -
लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए (LDA) की इस योजना के से लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे। यूपी भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में नया शहर बनने से लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल पाएंगी। एलडीए (LDA) लगभग 4 दश्क यानी 40 साल बाद एक बार फिर से नई टाउनशिप (UP New City) बसाने जा रहा है। LDA द्वारा 40 साल पहले लखनऊ-सीतापुर रोड पर जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी।
