Gurugram में अब नहीं होगी पानी की समस्या, सेक्टर हो या कॉलोनी, मिलेगा पर्याप्त पानी
Gurugram News :गुरुग्राम में पिछले काफी समय से लोगों को पानी की परेशनी हो रही थी, लेकिन अब पानी की परेशानी खत्म होने वाली है। गुरुग्राम के सेक्टर और कॉलोनी (Water Supply problem in Gurugram Colonies) में अब पर्यप्त पानी मिलने वाला है। अब यहां की कॉलोनियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने वाला है। इसकी वजह से आम लोगों की परेशानी खत्म होगी। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Water Supply problem) लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से गुरुग्राम में पानी की परेशानी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब सरकार ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बता दें कि अब यहां पर पानी की परेशानी खत्म होने वाली है। बता दें कि अब यहां पर पानी (Gurugram news) की परेशानी का समाधान होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनेगी नई पाइपलाइन
ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टरों, कॉलोनियों समेत 80 इलाकों तक पर्याप्त पेयजल पहुंचाने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA New Project) की ओर से तैयार करनी शुरू कर दी गई है। इसके तहत बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक तक पानी की नई पाइपलाइन डाली जाने वाली है। इसकी वजह से सरकार (Haryana Goverment update) पर लगभग 99 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसकी डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अगले सप्ताह तक टेंडर जारी किया जाने की संभावना है।
जीएमडीए ने दी जानकारी
जीएमडीए की ओर से बसई में 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है। इसके अलावा 200 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक भी तैयार किये जाने की तैयारी हो रही है। इसके ऊपर लगभग 175 करोड़ रुपये का खर्चा आने वाला है। इसके तहत अगले सप्ताह तक टेंडर आमंत्रित कर दिए जाने वाले हैं।
80 कॉलोनियों में होगा काम
इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होने की वजह से ओल्ड गुरुग्राम की लगभग 80 कॉलोनी, सेक्टर और गांवों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने की योजना जीएमडीए ने तैयार कर दी है। पानी सप्लाई (Water Supply project) की इस योजना के अनुसार, बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नई वाटर सप्लाई की लाइन को डाली जाने वाली है। यह लाइन द्वारका एक्सप्रेसवे पर जाने वाली है। गांव बजघेड़ा के पास पालम विहार रोड की तरफ मुड़ जाएगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
जीएमडीए के सर्वे के अनुसार, इस पाइपलाइन के आसपास लगते क्षेत्रों में पानी सप्लाई की मांग 146 एमएलडी है, हालांकि भविष्य में बढ़ती आबादी को मध्य नजर रखते हुए इस पाइपलाइन (water pipeline) को 200 एमएलडी क्षमता का तैयार किया जाएगा।
इस पाइपलाइन के डलने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के अलावा सेक्टर-नौ, नौए, चार, सात, पांच, गांव कार्टरपुरी, डूंडाहेड़ा, मौलाहेड़ा, उद्योग विहार, डीएलएफ फेज-तीन, शीतला माता रोड पर विकसित कॉलोनियों को लाभ होने वाला है। लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या का सामना नहीं करना होगा।
सरकार ने दिये ये आदेश
गर्मियों में सेक्टर-21, 22 और 23 से पर्याप्त पानी न पहुंचने की वजह से शिकायत सामने आ रही है। यहां के निवासी पानी के लिए टैंकरों पर आश्रित हो जाते हैं। माना जा रहा है कि टेंडर आवंटित होने के बाद डेढ़ साल में पाइपलाइन को डाल दिया जाएगा।
प्रकाश लांबा, प्रधान, आरडब्ल्यूए, (RWA Kya h) सेक्टर-21, हर गर्मी में सेक्टर-21 में पानी की किल्लत हो जाती है। टैंकरों पर लोगों को आश्रित होना पड़ता है। इस साल भी गर्मियों में कई दिन तक लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला था। समस्या के स्थायी समाधान की जरूरत है।
बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) से पालम विहार रोड, सुशील ऐमा रोड, ओल्ड दिल्ली रोड से डूंडाहेड़ा होते हुए शंकर चौक तक वॉटर सप्लाई की नई लाइन को डालने की प्लानिंग की जा रही है।
