उत्तर प्रदेश में expressway के नजदीक जमीन खरीदने बेचने पर होगी रोक, 30 गांवों के हजारों किसानों से संबंधित है मामला
Land Sale News : उत्तर प्रदेश में अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब एक्सप्रेसवे के नजदीक जमीन खरीदने पर रोक लगाई जाने वाली है। ये मामला 30 गांव (Land Sale Rules) के किसानों से जुड़ा हुआ है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Land Sale expressway) हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब एक्सप्रेसवे के आसपास जमीन की खरीदी (Land Buying Tips) करने पर रोक लगा दी जाने वाली है। इसकी वजह से किसानों को फायदा होगा या नुकसान इस बारे में हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
नहीं की जा सकती जमीन की खरीद फरोख्त
लखनऊ के नैमिष नगर व वरुण विहार आवासीय योजना में आ रहे गांवों में अब प्रापर्टी डीलरों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। अब यहां पर जमीन की खरीद-फरोख्त (Land selling buying rules) नहीं की जा सकती है।
एलडीए सीधे किसानों से जमीन की खरीदी करने वाला है, जिसकी वजह से सीधे तौर पर किसानों को ही लाभ होने वाला है। इस संबंध में एलडीए की ओर से बीकेटी, सदर व सरोजनीनगर तहसील के उप निबंधक को पत्र भेज दिया गया है। इसके बाद में किसी तरह के विवाद (Land dispute) की स्थिति पैदा नहीं होगी।
इन गांव की भूमि होगी चिह्नित
एक्सपर्ट्स ने बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे के पास आवासीय लगभग 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में वरुण विहार योजना विकसित करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील (Sarojininagar Tehsil) के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि को चिह्नित कर लिया गया है।
इन गांव को किया गया शामिल
इस हिसाब से सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना के लिए 18 गांवों की लगभग 3670 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसमें बीकेटी व सदर तहसील (UP News) के ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर को शामिल किया गया है।
इतने किसानों को होगा लाभ
एलडीए वीसी के मुताबिक वरुण विहार के लिए लगभग 22,403 किसान और नैमिष नगर के लिए लगभग 18,532 किसानों से प्राधिकरण के पक्ष में जमीन का बैनामा कराने वाले हैं। इस क्रम में एलडीए (LDA New Project) लगातार किसानों से संपर्क करके सहमति के आधार पर जमीन का बैनामा भी करा रहा है, इसकी पूरी धनराशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ही भेज दी जाएगी।
