home page

एक अप्रैल से NHAI के साथ हरियाणा सरकार के टोल टैक्स के रेटों में भारी बढ़ोतरी

एक अप्रैल से टोल टैक्स में सरकार द्वारा रेटों में भारी बढौतरी करने का फैसला किया गया है। नीचे जानिये आखिर अब कितने रुपये वाहन चालाकों को चुकाने पड़ेंगे
 | 
Huge hike in toll tax rates of Haryana Government with NHAI from April 1  toll tax on kmp expressway and haryana

 toll tax on kmp expressway and haryana : हरियाणा के निवासियों को 1 अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। एक अप्रैल से प्रदेश के लगभग सभी टोल टैक्सों पर टोल दरें महंगी होंगी। केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) और केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) के साथ हरियाणा सरकार के सभी टोल रोड़ पर टैक्स में बढ़ोतरी होगी।

ये भी जानें अब सफर होगा सुहाना, इन टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा टैक्स

दिल्ली जयपुर हाईवे पर सफर करना पड़ेगा मंहगा, टोल टैक्स में होगी बढ़ोतरी


NHI के निर्देश पर बढ़ेंगे टोल रेट


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सिफारिश पर सडक एवं परिवहन मंत्रालय केजीपी और हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की तरफ से केएमपी एक्सप्रेस-वे की टोल दरें निर्धारित करेंगे। टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे को पूरा करने का कारण बताया जा रहा है। वहीं, लोगों में नाराजगी है कि बिना सुविधाएं ही टोल दरें क्यों बढ़ाई जा रही है।

ये भी जानें अब सफर होगा सुहाना, इन टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा टैक्स

दिल्ली जयपुर हाईवे पर सफर करना पड़ेगा मंहगा, टोल टैक्स में होगी बढ़ोतरी


5 रुपए KM तक की बढ़ोतरी


केएमपी पर हल्के सवारी वाहन जैसे कार 1.35 रुपए, हल्के वाणिज्यिक वाहन से 2.18 व भारी वाहनों से 4.96 रुपए प्रति किलोमीटर वसूली की जा रही है। कार से 30 से 205 और हल्के व भारी वाणिज्यिक वाहन से 100 से 1490 रुपए तक वसूली की जा रही है। एक अप्रैल से कार चालकों को पलवल से नूंह का 45 रुपए, तावडू का 70 रुपए और गुरुग्राम का करीब 90 रुपए टोल देना होगा।


न लाईट और न कोई अन्य सुविधा


केएमपी पर टोल बैरियर के अलावा कहीं लाईट नहीं लगाई गई हैं। सडक जगह-जगह से टूटी पड़ी है और पानी निकासी की नाली भी टूटी पड़ी है। डिवाइडर पर आज तक फूल नहीं लगे और पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और दूर तक टॉयलेट भी नहीं है। वाहनों में तेल और गैस भरने तक के प्रबंध नहीं है।


टोल वसूली करने वाली कंपनी के अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बढ़ी हुई टोल दरें 31 मार्च आधी रात से शुरू होंगी। इसमें करीब पांच रुपए प्रति किलोमीटर तक की बढ़ौतरी होगी।