home page

UP DA Hike : राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश में कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता व एरियर

UP DA Hike - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी मांग की है। परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते (DA) की किस्त और महंगाई राहत (DR) का भुगतान जल्द कराया जाए.... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता-

 | 
UP DA Hike : राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश में कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता व एरियर

HR Breaking News, Digital Desk- (UP DA Hike) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए बड़ी मांग की है। परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें 1 जुलाई 2025 से देय 3 प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते (DA) की किस्त और महंगाई राहत (DR) का भुगतान जल्द कराया जाए। यह मांग कर्मचारियों के वित्तीय लाभों को ध्यान में रखते हुए की गई है।



परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी व महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों व 16 लाख पेंशनर्स को दिवाली से पहले बढ़ी हुई महंगाई की किस्त व बोनस के भुगतान का इंतजार है। केंद्र सरकार (central government) ने पहले ही इसके लिए आदेश कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 से बढ़ कर 58 फीसदी हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त व सितंबर के बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA Hike) का भुगतान भी अक्तूबर के वेतन के साथ ही किया जाएगा।

जेएन तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हमेशा केंद्र सरकार के आदेश के तुरंत बाद राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) जारी करने का आदेश देते रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश DA का भुगतान करने वाला पहला राज्य बनता रहा है।

हालांकि, इस बार राजस्थान ने सबसे पहले इसकी घोषणा कर दी है। तिवारी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द DA की घोषणा करे, जो कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत होगी। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को बोनस देने का मुद्दा भी उठाया है।