UP Employees Salary Hike : योगी सरकार में कर्मचारियों की मौज, सैलरी में 30 फीसदी का इजाफा
HR Breaking News - (UP Employees)केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही यूपी के कर्मचारी भी ताक लगाए आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशन धारकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग लागू होते ही यूपी के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of UP employees) में 30 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जनवरी 2026 में आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission)को लागू कर सकती है और उसके साथ ही चक्रों के मुताबिक यूपी में भी इसको लागू या जाएगा। आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees) और पेंशन में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है, जिससे कर्मचारियों को बंपर लाभ होगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इससे जुड़े संबंध में केंद्र सरकार को धन्यवाद करने के साथ ही यूपी सरकार से भी आठवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए अपील की है।
कब लागू हो सकता है आठवां वेतन आयोग
केंद्र सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission)की घोषणा जनवरी में ही कर दी गई थी और उसके बाद मार्च में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया था और उम्मीद है कि यूपी में भी जनवरी 2026 में आठवें वेतन आयोग लागू होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। अभी फिलहाल यूपी में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद 55 प्रतिशत DA के साथ सातवें वेतन आयोग (7th pay commission)से जुड़ी सैलरी और पेंशन का फायदा कर्मचारियों को मिल रहा है।
वैसे तो पिछले 7 साल में योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)सरकार ने केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय का पालन करने में देर नहीं की है। यूपी में भी कार्मिक और वित्त विभाग की ओर से वेतन आयोग का गुणा गणित लगाने में लगा हुआ है। सुत्रो के मुताबिक 2027 में विधानसभा चुनाव पर गौर करते हुए सरकार कर्मचारियों की किसी तरह की नाराजगी का सामना नहीं करेगी। केंद्र सरकार के साथ ही यूपी में भी आठवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू कर दिया जाएगा।
प्रदेश के कर्मचारियों को जल्द मिलेगा फायदा
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा लंबे समय से केन्द्र एवं राज्य कर्मचारी संगठनों द्वारा की जा रही थी। इस डिमांड पर ही आठवें वेतन आयोग )8th cpc updates(की घोषणा पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और महामंत्री ने प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों को धन्यवाद किया है। परिषद नेताओं ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि केंद्र में लागू होने के बाद यूपी सरकार भी पूर्व की भांति यूपी में आति शीघ्र लागू कर देगी, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।
कब लागू हुआ था सातवां वेतन आयोग
कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) को लेकर ऐलान कर दिया है। इससे पहले इसका गठन 10 वर्ष पहले 2014 में किया गया था। इसकी समाप्ति 31 दिसंबर 2025 को हो रही है। यानी देखा जाए तो 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission)की सिफारिश लागू होनी चाहिए। कर्मचारी नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव एनजेसीए और प्रदेश के संगठनों द्वारा समय पर नए वेतन आयोग की मांग बराबर की जाती रही है।
