UP को मिला एक और नया एक्सप्रेसवे, 30 फिसदी पूरा हुआ काम, इन जिलों को होगा फायदा
UP Expressway News : उत्तर प्रदेश में कई नए एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं तो कई पर काम जारी है। अब प्रदेश को एक और नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) की सौगात मिलने वाली है। इसका 30 प्रतिशत काम तो पूरा हो चुका है। इसके बनने के बाद कई जिलों को फायदा होगा। आइये जानते इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से खबर में।
HR Breaking News (UP News)। उत्तर प्रदेश अब देश में एक्सप्रेसवे के मामले में अन्य राज्यों से आगे निकल गया है। खास बात तो यह है कि अब भी प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे (UP expressway) पर काम जारी है। इनमें से एक एक्सप्रेसवे का 30 फिसदी काम पूरा हो चुका है। जल्द ही यह नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP)लोगों को सुहाना सफर का मजा देगा। इस पर तेजी से कार्य जारी है, कुछ समय बाद ही यहां से वाहन तेज गति से दौड़ते नजर आएंगे।
यहां से यहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे-
उत्तर प्रदेश (UP news) के आगरा से लेकर बरेली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद पांच छह घंटे का सफर महज ढाई घंटे में तय हो सकेगा। यह आगरा-बरेली एक्सप्रेसवे (Agra-Bareilly Expressway) अपने पहले चरण को पूरा कर चुका है। अब NHAI की ओर से आगरा बरेली ग्रीन कॉरिडोर (Agra Bareilly Green Corridor) का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण जारी है, इसमें 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और बाकी काम तेज गति पर है। अगले साल के बाद 2027 में ये एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनकर तैयार हो जाएगा।
एक्सप्रेसवे के कई छोटे हिस्से भी बनकर तैयार -
आगरा बरेली एक्सप्रेसवे का मथुरा (mathura news) तक का हिस्सा तो लगभग बनकर तैयार है। अब मथुरा के बाद बरेली तक का फोरलेन ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। मथुरा से हाथरस (Mathura to Hathras road) के बीच 66 किलोमीटर में से 33 किमी तक तो इसे बनाया जा चुका है। 7700 करोड़ से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे (UP expressway) पर हाथरस से कासगंज के बीच 30 फीसदी रोड बना दिया गया है। यानी इस एक्सप्रेसवे के कई छोटे हिस्से बनकर तैयार हो चुके हैं।
26 अंडरपास और कई बड़े पुल बनेंगे-
आगरा बरेली एक्सप्रेसवे (Agra Bareilly Expressway) की लंबाई 228 किमी तक है। एनएचएआई के अनुसार इसके दूसरे चरण का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे में 20 फ्लाईओवर सहित 26 अंडरपास और 5 बड़े पुल भी बनाए जाएंगे।
जाम से मुक्ति, समय भी बचेगा
NHAI के अधिकारियों के अनुसार यह आगरा बरेली ग्रीन कॉरिडोर (Agra Bareilly Green Corridor) बनने से आगरा ही नहीं बल्कि मथुरा का भी बरेली से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। यह पूरा सफर दो से ढाई घंटे में तय हो जाएगा, अभी इसमें 5-6 घंटे लगते हैं। इस एक्सप्रेसवे (expressway news) के बनने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा व यातायात भी सुगम होगा।
