UP Weather : अगले 48 घंटे यूपी के इन 45 जिलों में घनघोर बारिश
UP Weather : उत्तर प्रदेश में बारिश का तांडव चल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 94% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बिगड़ गया है। इससे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले 48 घंटे में 45 जिलों में घनघौर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
HR Breaking News (IMD rain Alert UP) उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून के बादल लगातार बरस रहे हैं। मानसून की अच्छी बारिश एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दे रही है और किसानों के लिए खुशहाली लेकर आई है। वहीं, दूसरी तरफ जलभराव और बाढ़ का खतरा (flood) लोगों को सता रहा है।
प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है। औसत बारिश से मात्र चार प्रतिशत बारिश कम हुई है। पूरे प्रदेश में 364.0 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
हालांकि इस दिन तक 380.4 एमएम बारिश आमतौर पर होती है, लेकिन फिर भी पूरे प्रदेश में बारिश का आंकड़ा देखें तो अच्छी बारिश हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
48 घंटे में और सक्रिय होगा मानसून
उत्तर प्रदेश में 48 घंटे में मानसून के तेवर और भी ज्यादा देखने को मिलेंगे। प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 45 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Very heavy Rain) होने का रेड अलर्ट है।
बिजली गिरने का भी खतरा
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने (lightning) का भी खतरा है। लोगों को मौसम विभाग की ओर से सचेत किया गया है। इस दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। अगले 48 घंटे में भारी-से भारी बारिश से जलभराव होना भी संभव है।
इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट
अत्यधिक भारी बारिश (very heavy rain alert) वह बारिश होती है, जो 210 एमएम या उससे ज्यादा बारिश हो जाए। आमतौर पर ऐसी बारिश में बड़े-बड़े शहर जल मग्न हो जाते हैं। फिलहाल मौसम विभाग (IMD) की ओर से गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से भारी से भारी बारिश (Heavy rain orange alert) का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें 70 एमएम से 210 एमएम के बीच बारिश दर्ज की जा सकती है।
शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 70 से 110 एमएम बारिश (rain alert) होने का अनुमान जताया गया है। इसमें बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर शामिल है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने का भी खतरा
उत्तर प्रदेश में बारिश (UP me barish) के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है। प्रदेश में अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की घटना संभावित है। बिजली गिरने की घटना होने से लोगों को सचेत रहना पड़ेगा।
