UP के 8 लाख कर्मचारयों की मौज, सैलरी में 30 प्रतिशत का इजाफा
UP News : कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब हाल ही मकें यूपी के 8 लाख कर्मचारयों के लिए सैलरी हाइक को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अपडेट के मुताबिक आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर यूपी के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of UP employees) में 30 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि इससे कर्मचारियों की सैलरी कितनी हो जाएगी।
HR Breaking News (8th Pay Commission) यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Updates) के गठन को लेकर मंजूरी दे दी है।
सरकार की मंजूरी के बाद से ही यूपी के कर्मचारियों में खूशी की नई लहर दौड़ पड़ी है। आइए खबर के माध्यम से आपको बता दें कि यूपी के सरकारी कर्मचारियों को ये लाभ कब तक मिलेगा।
कितने सालों में गठित होता है वेतन आयोग
केंद्र सरकार की ओर से हर दस साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर आपको बताते हैं कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था। वहीं, छठा वेतन आयोग(Sixth Pay Commission) 2006 में लागू हुआ था।
ठीक उसी तरह चौथे और पांचवे वेतन आयोग केा भी 10 साल के अंतराल पर लागू किया गया। अब, आठवें वेतन आयोग से जुड़ी रिपोर्ट (Report to 8th cpc)को भी सरकार ने 2026 तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि आठवें वेतन आयोग को भी इस साल 2026 तक लागू कर दिया जाएगा।
कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
जैसे ही आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission )लागू होता है तो इससे कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 25 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। नए वेतनमान के तहत सैलरी बढ़ौतरी का लाभ तकरीबन 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस बारे में केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही यूपी सरकार से भी 8वें वेतन आयोग को लागू करने की अपील की गई है।
कब तक लागू हो सकता है नया वेतन आयोग
अभी वर्तमान में यूपी में कर्मचारियों (Salary of UP employees)को सातवें वेतन आयोग के तहत 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलने के साथ ही वेतन और पेंशन मिल रही है। अब उम्मीद है कि जनवरी में एक बार फिर से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफा किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद यूपी (UP Enployees News) में भी 2026 तक इसे लागू किए जाने की संभावना है।
योगी सरकार भी जल्द लागू करेगी सिफारिशें
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार के फैसलों को योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)सरकार ने समय पर लागू किया है और अब आठवें वेतन आयोग को लेकर भी यही अनुमान लग रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर गौर करते हुए, सरकार कर्मचारियों की कोई नाराजगी नहीं चाहती है और इसी वजह से केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द ही लागू कर सकती है।
