home page

UP News : नई रेलवे लाइन के लिए एजेंसी फाइनल, इस दिन शुरू होगा पहले चरण का काम

UP News : यूपी में विकास की गति को तेज करने के लिए अब रेलवे नेटवर्क को मजबूत दी जा रही है। अब हाल ही में यूपी (UP News) में नई रेलवे लाइन के लिए एजेंसी फाइनल की जा चुकी है। ये नई रेल लाइन बिछाए जाने से लोगों का सफर सुगम होगा। जानकारी के मुताबिक नई रेलवे लाइन को बिछाए जाने के लिए पहले चरण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।
 | 
UP News : नई रेलवे लाइन के लिए एजेंसी फाइनल, इस दिन शुरू होगा पहले चरण का काम

HR Breaking News : (UP News) यूपी में अब रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अब राज्य की मजबूती के लिए रेलवे का विकास किया जा रहा है। यूपी में अब नई रेलवे लाइन (UP Rail Line Updates) बिछाने को लेकर कवायद चल रही है। प्रदेश में इस नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए एजेंसी फाइनल हो गई है और जल्द ही इसके पहले चरण का काम शुरू किया जाना है।

 

 

दो चरणों में पूरा होगा काम 


बता दें कि आनंदनगर-महराजगंज-घुघली (Ghughli-Anandnagar new railway line) जो कि 52।7 किमी की है, इस नई रेललाइन के लिए दो चरणों में काम होना है। इसके पहले चरण में महराजगंज से घुघली तक काम की शुरूहोत होने वाली है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस पूरा हो चुका है और अब टेंडर भी फाइनल कर दिया गया है।

महाप्रबंधक ने इस मामले में अधिकारियों से बात कर इसे शुरू कराने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार दशहरा के बाद रेल लाइन (UP train line) बिछाने के लिए काम शुरू कियाजा सकता है। जैसे ही ये बनता है तो इससे बिहार रूट की ट्रेनों को चलाने के लिए एक नई रेललाइन का ऑप्शन मिल जाएगा।

दूसरे चरण का टेंडर हुआ फाइनल 


वहीं, दूसरे चरण में घुघली से आनंदनगर तक भूमि अधिग्रहण (Land acquisition)  का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इस रेल लाइन पर एक ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाना है जिसके लिए टेंडर फाइनल कियाजा चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 24 पुल बनने हैं, जिसमें एक बड़ा पुल भी शामिल है।

वहीं, एक आरओबी, 46 अंडरपास का निर्माण भी किया जाना हैं। इसके साथ ही पिपरा मुंडेरी हॉल्ट, महाराजगंज, पकड़ी नौनिया और परीसा बुजुर्ग में रेलवे स्टेशन (UP New railway station) का निर्माण भी किया जाएगा। इस नई रेल लाइन के बिछाए जाने से गोरखपुर रूट की जगह गोंडा से आनंदनगर और महराजगंज होते हुए घुघली तक पहुंचा जा सकेगा और इससे 42 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

इन गांवो से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन
 

बजट की बात करें तो ये नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line) 230 हेक्टेयर भूमि पर 53 गांवों से होकर गुजरने वाली है और इस 52.7 किमी नई रेल लाइन के निर्माण के लिए 958.27 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। यह प्रजोक्ट (UP New Project) दो चरणों में पूरा किया जाने वाला है। इसके पहले चरण में घुघली से महराजगंज तक 24.78 किमी तक और दूसरे चरण में महराजगंज से आनंदनगर जोकि 26.52 किमी तक रेल लाइन बिछाई जाने वाली है।

भूमि अधिग्रहण का काम हुआ पूरा 


बता दें कि आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज नई रेलवे लाइन परियोजना (new railway line project) के अंतर्गत प्रथम चरण के भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है और साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब जल्दी ही इसमें फिजिकल कार्य शुरू किया जाने वाला है।

जैसे ही ये कार्य के हो जाता है तो इस कार्य के हो जाने से गोरखपुर को बाईपास करते हुए एक अतिरिक्त रेलमार्ग मिल जाएगा। इससे उत्तर भारत से पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही महाराजगंज जिला मुख्यालय रेलमार्ग (Maharajganj District Headquarters Railway Line) से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।