home page

UP News : यूपी के इन 4 एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग पास

UP News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने लोगों को राहत देते हुए वार्षिक टोल पास जारी किया है। यह पास राष्ट्रीय और केंद्र सरकार (central government) के एक्सप्रेसवे पर एक साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, के लिए वैध है। यह सुविधा केवल इन विशेष प्रकार के वाहनों के लिए है-

 | 
UP News : यूपी के इन 4 एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग पास

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने लोगों को राहत देते हुए वार्षिक टोल पास जारी किया है, जो 15 अगस्त से लागू हो गया है। इस पास के ज़रिए एक ही दिन में एक से ज़्यादा बार यात्रा करने वालों को सिर्फ एक बार टोल देना होगा। हालांकि, यह पास उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा।

वार्षिक पास उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा। इनमें यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (agra-lucknow expressway), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) शामिल हैं। यह इसलिए है, क्योंकि ये सभी एक्सप्रेसवे राज्य के अधीन आते हैं। इस कारण से इन एक्सप्रेसवे पर वार्षिक पास मान्य नहीं होगा और पहले की तरह ही टोल देना होगा।

15 अगस्त से वार्षिक पास लागू-

15 अगस्त से, 3000 रुपये का वार्षिक फास्टैग पास निजी वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए उपलब्ध है। यह पास राष्ट्रीय और केंद्र सरकार (central government) के एक्सप्रेसवे पर एक साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, के लिए वैध है। यह सुविधा केवल इन विशेष प्रकार के वाहनों के लिए है।

बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं-

वार्षिक फास्टैग (fastag) पास बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी को खत्म करता है। यह कुशल और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करता है। टोल प्लाजा (toll plaza) पर रुकने से होने वाली भीड़ और ईंधन की बर्बादी को यह कम करता है। वार्षिक पास योजना टोल भुगतान को सरल बनाती है, जिससे यात्रियों के लिए टोल पर इंतज़ार करना इतिहास बन गया है। यह टोल कलेक्शन (toll collection) को और भी आसान बना रहा है।


लॉन्चिंग के पहले ही दिन रिकॉर्ड खरीदा गया-

बता दें कि वार्षिक पास लॉन्चिंग के पहले ही दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख लोगों ने इसको खरीदा और एक्टिव किया था, जबकि टोल प्लाजा (toll plaza) पर करीब 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज हुए थे, जिससे इसकी लोकप्रियता साफ झलकती है।