home page

UP News : यूपी में जल्दी बनेगा घरौनी कानून, गांव देहात में रहते लोगों को होगा ये फायदा

UP के गांव देहात के लोगों के लिए UP की योगी सरकार (Yogi adityanath) ने इस कानून को लागू करने का फैसला किया है, इस कानून के लागू होते ही गांव में रहने वाले लाखों लोगों के पास अपना घर होगा | जैसे शहर के लोग होम लोन लेकर घर बना सकते हैं वैसे ही इस कानून के लागू होते ही  दूर दराज़ के गांव (UP news) में रहने वाले लोग भी होम लोन ले सकेंगे | कौनसे लोग ले सकते हैं इसका फायदा और कब लागू होगा ये कानून, आइये जानते हैं 

 | 
घरौनी कानून

HR Breaking News, New Delhi : यूपी में शहरी आबादी की तरह अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी अपने मकान पर बैंकों से ऋण ले सकेंगे। खरीद-फरोख्त के बाद उनके घरों का नामांतरण हो सकेगा और वरासत भी आसानी से हो सकेगी। प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी अभिलेख विधेयक-2024 को विधानसभा से पास करवा कर लागू करेगी। 90866 गांवों में ड्रोन से सर्वे हुआ। यूपी के 52448 गांवों में कुल 75 लाख 31 हजार 29 घरौनी तैयार हैं।

 

UP news : योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन पूरे राज्य में होगी छुट्टी

 

दरअसल, भारत सरकार ने वर्ष 2020 में स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण आबादी क्षेत्रों का सर्वे कर ग्रामीणों के स्वामित्व संबंधी अभिलेख राजस्व परिषद की देखरेख में बनाना शुरू किया है। इसके लिए उप्र राजस्व संहिता-2006 में दिए गए प्रावधानों के तहत उप्र आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया नियमावती-2020 लागू की गई थी। इस नियमावली में घरौनी तैयार करने की व्यवस्था तो है लेकिन नामांतरण यानी घर बेचने-खरीदने पर स्वामी का नाम चढ़ाने, वरासत दर्ज कराने एवं संशोधन किए जाने की व्यवस्था नहीं थी।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव ने बताया कि नामांतरण, वरासत दर्ज कराने और संशोधन किए जाने के लिए नए विधेयक बनाने की जरूरत महसूस की गई है। इसके बनने के बाद ग्रामीण आबादी में नामांतर, वरासत व संशोधन हो सकेंगे। इसके बनाने के बाद ग्रामीण अबादी बैंकों में घरों को गिरवी रखकर लोन भी ले सकेंगे। इसके लिए ‘उत्तर प्रदेश आबादी अभिलेख विधेयक-2024’ का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। विधेयक में आबादी सर्वेक्षण कर घरौनी तैयार करने, घरौनी में किसी त्रुटि होने पर सुधार करने, वरासत दर्ज करने के प्रावधान किए गए हैं। इस कानून के लागू होने के बाद ग्रामीण जनता को बहुत लाभ होंगे। ग्रामीण आबादी के स्वामित्व संबंधी विवादों में कमी आएगी।

UP news : योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन पूरे राज्य में होगी छुट्टी