UP News : उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे पर बनेगा हेलीपैड, लोकेशन हुई फाइनल
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद में हवाई पट्टी के पास हेलीपैड बनाया जाएगा। इसका उपयोग आपात स्थिति में सेना के अधिकारी कर सकेंगे। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर यह सुविधा एयर एंबुलेंस उतारने के लिए भी इस्तेमाल होगी, जो इसे एक बहुउद्देशीय सुविधा बनाएगा।
मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी (Divisional Commissioner Bhupendra S Choudhary) ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, जो गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद हवाई पट्टी के पास खूटा गाँव में बनाया जाना है। यह एक्सप्रेसवे (594 किमी लंबा, जिसका 44 किमी हिस्सा जिले की तिलहर, सदर, जलालाबाद तहसील से गुजरता है) मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है। जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर अगस्त में लड़ाकू विमानों की ट्रायल लैंडिंग हो चुकी है। मंडलायुक्त ने भूमि अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने उन्हें बताया कि छह किसानों से ढाई हेक्टेयर भूमि में आठ गाटा खरीदे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इसमें दो गाटा ग्राम समाज के हैं। इसके लिए एक करोड़ 70 लाख चार हजार रुपये व्यय होंगे। मंडलायुक्त ने इसके लिए यूपीडा को प्रस्ताव भिजवाने व जल्द से जल्द भूमि क्रय करके हेलीपैड का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
तिलहर में भी हाईवे पर बनेगा हेलीपैड-
इससे पहले लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow-Delhi National Highway) पर भी हेलीपैड बनाने की तैयारी हो चुकी है। हाईवे पर तिलहर में सड़क के किनारे हेलीपैड बनाया जाएगा। जहां आपात स्थिति में हेलीकाप्टर उतारने के साथ ही घायलों के लिए एयर एंबुलेंस (air ambulance) की सुविधा दी जाएगी।
