home page

UP News : उत्तर प्रदेश में 3 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण, अधिसूचना की गई जारी

UP News :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास के लिए तीन गांवों की कुल 9.66 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। इस संबंध में, जिला प्रशासन ने सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे (SIA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इस महत्वपूर्ण सर्वे को पूरा करने के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को आधिकारिक एजेंसी के रूप में चुना गया है-

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में 3 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण, अधिसूचना की गई जारी

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ईकोटेक सेक्टर के विकास के लिए तीन गांवों (धूममानिकपुर, खेड़ी और सुनपुरा) की कुल 9.66 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। इस संबंध में, जिला प्रशासन ने सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे (SIA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इस सर्वे को करने के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को एजेंसी के रूप में चुना गया है। यह जमीन अधिग्रहण कानून के तहत किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ईकोटेक सेक्टर के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण कानून (land acquisition law) के तहत ज़मीन ले रहा है। प्राधिकरण के प्रस्ताव पर, जिला प्रशासन ने धूममानिकपुर, खेड़ी और सुनपुरा गांव की कुल 9.66 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे (SIA) की अधिसूचना जारी की है। इस महत्वपूर्ण सर्वे को पूरा करने के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को आधिकारिक एजेंसी के रूप में चुना गया है। यह पहल ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक और ढांचागत विस्तार को गति देगी।

एजेंसी को साठ दिन में सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसके आधार पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को जिला प्रशासन आगे बढ़ाएगा। प्राधिकरण ने सेक्टर में जमीन आवंटन शुरू कर दिया है। सौर पैनल बनाने वाली कंपनी को इकाई लगाने के लिए सेक्टर में 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसके साथ ही ढांचागत सुविधाओं का विकास भी शुरू हो गया है।

ग्रेटर नोएडा में औैद्योगिक निवेश (Industrial Investment in Greater Noida) प्रस्तावों को धरातल पर उतारते के लिए प्राधिकरण ईकोटेक 16 सेक्टर विकसित कर रहा है। इस सेक्टर में नौ भूखंड है। पचास एकड़ का एक भूखंड प्राधिकरण ने अवाडा इलेक्ट्रो प्रा. लि. को आवंटित किया है। कंपनी इसमें सौर विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। इसके जरिये तीन हजार करोड़ का निवेश होगा।

सेक्टर के विकास के लिए प्राधिकरण अधिकतर जमीन किसानों की सहमति लेकर क्रय कर चुका है, लेकिन सुनपुरा, खेड़ी व धूमकानिकपुर के कुछ किसानों से जमीन देने पर सहमति नहीं दी थी, इस वजह से सेक्टर का संर्पण विकास करने में बाधा आ रही है। इस अड़चन को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने अधिग्रहण कानून (acquisition law) के तहत जमीन लेने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था।

जिलाधिकारी मेधारूपम ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) को तीन गांवों-धूममानिकपुर, सुनपुरा और खेड़ी-में सामाजिक समाघात निर्धारण (SIA) सर्वे के लिए नामित करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह सर्वे इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्राधिकरण को इन गांवों की कुल 9.65 हेक्टेयर (धूममानिकपुर की 3.015 हे., सुनपुरा की 2.49 हे. और खेड़ी गांव की 4.15 हे.) जमीन अधिगृहीत करनी है।

विश्वविद्यालय को यह पूरी प्रक्रिया साठ दिन के भीतर पूरी करके अपनी रिपोर्ट देनी होगी, जिसके आधार पर आगे की अधिग्रहण कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, प्राधिकरण ने इस सेक्टर में 220 केवी बिजली सब स्टेशन के अलावा सीवर, ड्रेन, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास का काम भी शुरू कर दिया है।