UP News : उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 13 गांवों की जमीन खरीद पर रोक
UP News : यूपी में इस समय में कई नए लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है और कई एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है और अब जल्द ही यूपी में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway News ) के निर्माण के लिए 13 गांवों की जमीन खरीद पर रोक लगा दी गई है। आइए खबर में जानते हैं इस लिंक एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News - (UP News) अब यूपी को अन्य शहरों से कनेक्ट करने के लिए लिंक रोड परियोजना पर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए तहसील क्षेत्र के 13 गांवों की जमीन चिह्नित की गई है। अब इसके लिए जिले के 13 गांवों की जमीन खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway) कहां बनाया जाने वाला है।
किसानों को मिलेगा इतना मुआवजा
जैसे ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का प्रोसेस शुरू होता है तो उसको देखते हुए इन गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। लिंक रोड के माध्यम से फर्रुखाबाद की सीधी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का प्लान है। अधिग्रहण प्रोसेस में किसानों को उनकी जमीन का सर्किल रेट (circle rate of land) से चार गुना ज्यादार मुआवजा दिया जाने वाला है, ताकि किसानों से जमीन के लिए किसी प्रकार का विवाद न हो।
अधिवक्ताओं को जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी का कहना है कि धारा (7) का जैसे ही प्रकाशन होता है तो उसके बाद तहसील क्षेत्र के 13 गांवों में चयनित भूमि बिक्री पर रोक लगा दी गई है। राजस्व विभाग को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि वे रजिस्ट्री के समय जो आदेश दिए जाते हैं, उसका कड़ाई से पालन करें। अब जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद इन गांवों में कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन बेचना या खरीद सकता है। इस मामले में रजिस्ट्री कार्यालय (registry office) से सभी अधिवक्ताओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना जिलाधिकारी की परमिशन के कोई भी बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय (Deed Registry Office) में पेश नहीं किया जाएगा। डीएम का कहना है कि कुछ दिनों में ही सदर के 33 गांवों में चयनित भूमि का अधिग्रहण के लिए प्रकाशन कराया जाने वाला है।
जानिए किन गांवों की जमीन पर लगी रोक
इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Link Expressway) के लिए जिन गावों की जमीन की खरीद पर रोक लगी है। उन गावों में रामपुर जोगराजपुर, तुर्कहटा, जगतपुर, चित्रकूट, अंबरपुर, बिलालपुर, गांधी, कंचनपुर, शेराखार नगला घाघ, ऊजरामऊ नयागांव, गाजीपुर और सबलपुर का नाम शामिल है।
