home page

UP News : उत्तर प्रदेश में नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, 8 स्टेशन के नाम हुए फाइनल

New Metro Line : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजूबत करने के बाद अब योगी सरकार रेलवे नटवर्क को बेहत करने में लग गई है। प्रदेश में मेट्रो (Metro in Noida) का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब यूपी के इन इलाकों में नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। 

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, 8 स्टेशन के नाम हुए फाइनल

HR Breaking News (Metro Line)। उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार तेजी से मेट्रो का विस्तार कर रही है। लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने और यूपी में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए अब योगी सरकार प्रदेश में नई मेट्रो लाइनों (Metro Line in UP) का जाल बिछा रही है।

 

अब यूपी के इन इलाकों में नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। रिपोर्ट में पता चला है कि जल्द ही इसपर काम शुरू होने वाला है। इस मेट्रो लाइन पर आठ हाईटेक सुविधाओं से लैस स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा। चलिए जानते हैं-

 

बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी मेट्रो


नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी दे दी है। अब मेट्रो रूट (New Metro Root in Noida) के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। यह एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा। इस नए रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। 


प्रस्ताव को मिली मंजूरी


नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी दे दी गई है। अब मेट्रो रूट (Metro Route) के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाने वाला है। यह एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होने वाला है। इस नए रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं।


एनएमआरसी ने दी जानकारी


अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC Latest Projecy) के एमडी ने 30 जुलाई को खुद पीआईबी बोर्ड के सामने इस प्रस्तावित परियोजना का प्रेजेंटेशन दिया था। बैठक में बताया गया था कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) किनारे तेजी से विकास किया जा रहा है।

बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां स्थापित हो रही हैं। कई आवासीय योजनाओं को भी शुरू किया जा चुका है। इस वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे के सेक्टरों के लिए मेट्रो चलाने की जरूरत है।


एनएमआरसी के अधिकारियों ने दी जानकारी


एनएमआरसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीआईबी (PNB Latest Update) की मंजूरी और बैठक के मिनट मंत्रालय स्तर से भेजे गए थे, जो मिल गए हैं। अभी एनएमआरसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन किया जाने वाला है।

एक्वा लाइन मेट्रो सेक्टर-51 (Aqua Line Metro Sector-51) से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलने वाली है। अब एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक नए रूट पर मेट्रो चलनी है।


ग्रेटर नोएडा तक जाना होगा आसान


एक्वा लाइन मेट्रो के इस नए रूट से एक्सप्रेसवे किनारे के सेक्टरों में रहने वालों को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा के लोगों का दिल्ली (Delhi Goverment Latest Update) आना-जाना हो जाएगा।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर आठ स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर 44 के अलावा बाकी के छह स्टेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) के किनारे सर्विस रोड के पास बनाए जाने हैं।