UP News : उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ने खुद से मिलने के लिए रखी 2 शर्तें, जानिए स्वाति गुप्ता की क्या है पूरी कहानी
UP News : PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता का नाम हाल ही में एक फेसबुक लाइव वीडियो के कारण चर्चा में है. 2017 बैच की इस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, लोगों से मिलने के लिए कुछ अनोखी शर्तें रखी हैं.... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है उन शर्तों और स्वाति गुप्ता की पूरी कहानी के बारे में-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता का नाम हाल ही में एक फेसबुक लाइव वीडियो के कारण चर्चा में है. 2017 बैच की इस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, लोगों से मिलने के लिए कुछ अनोखी शर्तें रखी हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही, उनकी कार्यशैली और शर्तों पर बहस छिड़ गई है. (PCS officer Swati Gupta)
वर्तमान में यूपी के पंचायती राज विभाग में तैनात स्वाति गुप्ता ने अपने फॉलोअर्स (followers) से कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, उसे पहले फेसबुक (facebbok) पर उनका 'टॉप फैन' बनना होगा और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट शेयर करनी होंगी. आगे खबर में जानिए क्या है इस लाइव के पीछे की पूरी कहानी और कौन हैं स्वाति गुप्ता?
क्या-क्या कहा फेसबुक लाइव में-
फेसबुक लाइव पर, स्वाति गुप्ता ने अपने प्रशंसकों को एक अनोखा अवसर दिया. उन्होंने घोषणा की कि जो लोग 30 दिनों तक उनकी पोस्ट को लगातार लाइक और शेयर करके 'टॉप फैन' का बैज हासिल करेंगे, उन्हें उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिलेगा. स्वाति ने यह भी बताया कि वह इन विजेताओं को खुद आमंत्रित करेंगी और उनसे मिलने वाले लोगों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करेंगी. उनकी इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं और यह खबर तेजी से वायरल हो गई.
स्वाति सोशल मीडिया (swati scial media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख (254K) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनकी एक रील पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं.
क्या है स्वाति की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता (PCS officer Swati Gupta) ने अपनी स्कूल की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की है. उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की थी. इसके बाद उन्होंने विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. आगे की पढ़ाई में उन्होंने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी (Information system security) में एमटेक की डिग्री हासिल की.
कई परीक्षाओं में पाई सफलता-
बताया जाता है कि स्वाति गुप्ता ने कई बड़ी परीक्षाएं पास की हैं. उन्होंने एक बार यूपीएससी की मेन्स परीक्षा निकाली थी, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया. इसके बाद उन्होंने दो बार यूपी पीसीएस परीक्षा पास की. पहली बार 2017 में और दूसरी बार 2018 में. इसके अलावा उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (intelligence officer), राजस्थान की प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं.
