home page

UP school close : जारी हुआ नोटिफिकेशन, इन ज़िलों में बढ़ा दी Winter vacation, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

UP school close : यूपी में इन दिनों भीषण ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और इसी ठंड को देखते हुए राज्य के इन ज़िलों में एक बार फिर से स्कूल बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया है | इन ज़िलों में आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है | किन ज़िलों में बंद रहेंगे स्कूल,. आइये जानते हैं 

 | 
अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

HR Breaking News, New Delhi : यूपी में भीषण ठंड ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है। इसी को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का आदेश आ गया है। अब 28 जनवरी को कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यह आदेश अभी कुछ ही जिलों के डीएम ने जारी किया है। मिर्जापुर, आगरा के बाद वाराणसी, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर में भी 24 जनवरी को कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था । इससे पहले 20 जनवरी शनिवार तक कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई थी। 21 को रविवार और 22 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कारण सभी स्कूल बंद थे। लखनऊ में स्कूलों को 27 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। 28 को रविवार है। ऐसे में अब 29 से स्कूल खुलेंगे।

UP weather news : यूपी के 45 ज़िलों में कोल्ड डे का अलर्ट, IMD ने कहा, घर ही रहें


23 को बदले समय पर स्कूलों को खोलने का आदेश वाराणसी के बीएसए की तरफ से दिया गया था। स्कूल खुल भी गए। इसी बीच मंगलवार को ठंड का कहर बढ़ने पर डीएम ने फिर से स्कूलों को 28 जनवरी को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम की तरफ से जारी आदेश के अनुसार कड़ाके की ठंड और घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए जिले में 8 तक के सभी स्कूलों में शीतावकाश रहेगा। इसके साथ ही बुधवार को होने वाली काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता 29 जनवरी को होगी।

बीएसए ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के आदेश के अनुपालन में जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त स्कूलों को कड़ाई से पालन करना होगा। कहा गया है कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मी विद्यालयों में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेगें।


गाजीपुर में 24 जनवरी को छुट्टी
गाजीपुर में कड़ाके की ठंड और गलन को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के कक्षाओं के पठन-पाठन 24 जनवरी को बंद रहेंगे। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि शासनादेश के पालन में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के स्थानीय आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड से संबंध स्कूलों की पठन-पाठन 24 जनवरी तक बंद कर दिया है। हालांकि इस दौरान शिक्षक एवं कर्मचारियों के उपस्थिति अनिवार्य होगी। छुट्टी को लेकर जारी आदेश के अनुसार इस दौरान कार्यालय कार्यों का निष्पादन करेंगे।

UP weather news : यूपी के 45 ज़िलों में कोल्ड डे का अलर्ट, IMD ने कहा, घर ही रहें


पीलीभीत में 28 तक स्कूल बंद
सर्दी से जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी निजात मिलती नहीं दिख रही। बुधवार को कड़ाके की ठंड में हांथ-पांव सुन्न पड़ गए। जबर्दस्त गलन के बीच स्कूल खुलने से बच्चे खासे परेशान हुए। एक स्कूल में ठंड से छात्रा की तबियत बिगड़ी। इससे खलबली मच गई। डीएम ने आदेश जारी कर जिले में 28 तक सभी स्कूल बंद कर दिए।