UP को नई रेलवे लाइन की सौगात, इन गांवों की जमीन बनेगी सोना
UP Railway Line : यूपी सरकार अब प्रदेश की रेल नेटवर्क को नई मजबूती देने का प्रयास कर रही है। अब जल्द ही यूपी वालों को नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने वाली है। यूपी में इस रेलवे लाइन के विस्तार से कई गावों की जमीनों के रेट में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। यूपी में इस नई रेलवे लाइन (UP News) के विस्तार से पूरे शहर की तस्वीर बदलती नजर आएगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी की इस रेलवे लाइन के बारे में।
HR Breaking News (UP Railway Line) यूपी में सरकार विकास की गति को तेज करने का हर संभव प्रयास में जुटी है। अब जल्द ही यूपी में एक नई रेलवे लाइन का विस्तार किया जाएगा।
इससे कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। यूपी में इस नई रेलवे लाइन के बिछाए जाने से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही यात्रा को सुगम और सुविाजनक बनाया जाएगा।आइए खबर में जानते हैं कि इस रेलवे लाइन (UP Railway Line) के बिछाए जाने से किन गावों के लोगों को लाभ मिलेगा।
कहां बिछेगी ये नई रेलवे लाइन
दरअसल, आपको बता दें कि सहजनवां से बांसगांव तक नई रेल लाइन (Railway line from Sahjanwan to Bansgaon) को बिछाने का काम शुरू किया जा चुका है। जिससे कई जिलों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि यूपी के गोरखपुर की इस नई रेल परियोजना (UP New Project) की कुल लंबाई 81.17 किलोमीटर है और इस प्रोजेक्ट का काम कुल तीन अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। साथ ही यहलाइन गोरखपुर से वाराणसी और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों के लिए एक ऑप्शन मार्ग उपलब्ध कराएगी।
रेल लाइन पर बनेंगे कुल इतने स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे की बहु प्रतीक्षित परियोजना सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन (Sahjanwan-Dohrighat railway line) परियोजना के पहले फेज में गोरखपुर के सहजनवां से बांसगांव तक रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी लंबाई 32.95 किमी होगी और इस रेल लाइन पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं,जिसमे से चार हाल्ट स्टेशन होंगे और सात क्रॉसिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट (UP Railway Line Project) के पहले चरण के लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण का काम कंप्लिट हो चुका है और दूसरे चरण में बांसगांव से बड़हलगंज तक 185.78 हेक्टेयर भूमि का एडवरटाइजमेंट किया जा चुका है।
वहीं, इस परियोजना के तीसरे चरण के लिए बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट तक 12.82 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित का प्लान किया गया है। यूपी में इस नई रेल लाइन के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही स्थानीय मजदूरों और ठेकेदारों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।
कम होगी गोरखपुर और वाराणसी की दूरी
जैसे ही यूपी का ये रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट (railway line project) पूरा हेाता है तो इससे गोरखपुर और वाराणसी की दूरी घट जाएगा और आवागमन सुगम होगा। पूर्वांचल के बड़े हिस्से को रेलवे सेवा से सीधे तौर पर कनेक्ट किया जाएगा, जिससे व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को एक नई दिशा देगी। अब इस रेलवे लाइन के विस्तार से लोगों को वाराणसी व लखनऊ जाने के लिए नई रेल सुविधा मौजुद होगी।
