home page

Weather in Mumbai : बिपरजॉय ने मुंबई के समुन्दर में मचा दी हलचल, तेज़ बारिश की आशंका

बिपरजॉय तूफ़ान ने मुंबई के समुन्दर में हलचल मचा दी है जिससे समुन्दर में बहुत बड़ी बड़ी लहरें पैदा हो गयी है और मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाया है | आइये जानते हैं मुंबई के मौसम के बारे में 
 | 
बिपरजॉय ने मुंबई के समुन्दर में मचा दी हलचल

HR Breaking News, New Delhi : गुजरात में आज (गुरुवार) चक्रवात बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है. चक्रवात जैसे-जैसे आगं बढ़ रहा गुजरात और महाराष्ट्र में इसका असर तेज होता जा रहा है. महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में हलचल तेज हो गई है. लहरें उफान मार रही हैं. आज शाम बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे कच्छ तट से गुजरने का अनुमान है. गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चक्रवात के असर से भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, मुंबई में भी चक्रवात के असर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.     

20 जून तक Delhi NCR में होगी बारिश

मुंबई-ठाणे में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात के असर को देखते हुए मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. तूफान से पहले मुंबई और ठाणे में तेज बारिश की आशंका है. वहीं, इस दौरान 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.  मुंबई के मरीन ड्राइव के फुटपाथ तक समुद्र की लहरे उछाल मार रही हैं. वहीं,  गेटवे-ऑफ इंडिया पर भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. मुंबई में समुद्र की स्थिति को देखते हुए जुहु बीच पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. 

20 जून तक Delhi NCR में होगी बारिश

भारी बारिश की आशंका
आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बिपारजॉय एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान है जिसमें नुकसान पहुंचाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि तूफान के असर से कच्छ में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखने को मिलेंगी. वहीं, पोरबंदर और द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश भी होगी. 

टकराने से पहले कमजोर हो सकता है बिपरजॉय
बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे कच्छ तट से गुजरने का अनुमान है. इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, समंदर तट से टकराने से पहले बिपरजॉय थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी हुई है. लैंडफॉल से पहले चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में सबसे अधिक दिखाई दे रहा है.

20 जून तक Delhi NCR में होगी बारिश

मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल देखने को मिल रही है. समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेंगी. समंदर में आने वाली हाई-टाइड से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.