home page

मौसम की जानकरी : MP में मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

Weather in MP : मध्य प्रदेश में मॉनसून के आने से यहां लगातार बारिश की हालात बने हुए हैं, MP के इन ज़िलों में मूसलाधार बारिश से जान जीवन अस्त पस्त हो गया है | IMD के अनुसार आने वाले 5 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम 

 | 
अगले 5 दिन ऐसा रहेगा MP का मौसम

HR Breaking News, New Delhi : मॉनसून देरी से आया, लेकिन दुरुस्त आया। मध्य प्रदेश से लेकर त्रिपुरा और मिजोरम तक कई राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। इधर, बीती रात राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भी राहत की बौछारें हुईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD का कहना है कि monsoon एक-दो दिनों में हरियाणा, पंजाब के बचे हुए हिस्सों और गुजरात, राजस्थान के कुछ और इलाकों में पहुंच सकता है।

यूपी में जारी है बारिश का सिलसिला, इन ज़िलों में आज बरसेंगे बादल

कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि 29 जून तक पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं हैं। साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी 27 जून तक जमकर भीगेंगे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तीन-चार दिनों तक गरज और चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। एमपी के कई हिस्सों में बीती रात से लगातार बादलों का बरसना जारी है।

IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक भारत के पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिण भारतीय राज्य 5 दिनों में भारी बारिश के गवाह बन सकते हैं। इस दौरान केरल, तेलंगाना, कर्नाटक विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं। कोंकण और गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र जैसे पश्चिम भारतीय क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

यूपी में जारी है बारिश का सिलसिला, इन ज़िलों में आज बरसेंगे बादल

बुधवार को कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार, एमपी, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्व राजस्थान, विदर्फ, कोंकण, गोवा, गुजरात, सिक्किम, बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिम राजस्थान में बारिश के आसार हैं।

यूपी में जारी है बारिश का सिलसिला, इन ज़िलों में आज बरसेंगे बादल

यहां दिखेगा मॉनसून का खास जोर
वेदर एजेंसी के अनुसार, ओडिशा और झारखंड पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और छत्तीसगढ़ क्षेत्र पर पहुंच गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों के दौरान मॉनसून जोरदार मौजूदगी दर्ज करा सकता है।

दिल्ली समेत इन राज्यों में यलो अलर्ट
रात से ही भीग रही देश की राजधानी में सुबह 8 बजे तक 5.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। साथ ही मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को लिए शहर में यलो अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही मध्य प्रदेश के 8 जिलों में यलो और राजस्थान के भी कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया था। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगले 4-5 दिनों में मुंबई भी महीने का कोटा पूरा कर लेगा।

यूपी में जारी है बारिश का सिलसिला, इन ज़िलों में आज बरसेंगे बादल

News Hub