Yamuna Expressway की दिल्ली से की जाएगी कनेक्टिविटी, NOC जारी कराने की कवायद
Yamuna Expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार यहां के एक्सप्रेसवे को हर राज्यों से कनेक्ट कर रही है। बता दें कि अब यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway New Route) को भी दिल्ली से कनेक्ट किया जाएगा। इसको लेकर एनओसी जारी करने का कवायद भी हो गया है।
HR Breaking News (Expressway in UP) योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है। बता दें कि अब यमुना एक्सप्रेसवे को दिल्ली से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। सरकार के इस प्रोजेक्ट (Expressway Project) की वजह से राज्य में नए-नए रोजगार के मौके मिलेंगे। इसके अलावा राज्य की अर्थव्यवस्था में भी बूम देखने को मिलेगा।
यहां से होगा कनेक्ट
नोएडा से सीधे यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज हो रही है। नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे (Noida to Yamuna Expressway) को जोड़ने के लिए यमुना पुश्ता पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण में सिंचाई विभाग की एनओसी रुकावट बन गई है। इसे जारी कराने के लिए सांसद ने एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात भी की है।
बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिख दिया गया है। सांसद ने मांग की है कि इस सड़क के निर्माण की जल्द जरूरत रहने वाली है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का संचालन शुरू होते ही यातायात का दबाव काफी बढ़ जाएगा। इस सड़क के बनने की वजह से शहर में जाम की समस्या गंभीर होने वाली है।
एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
एक महीने पहले भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष इस मांग को उठाया गया है। एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री से मिल एलिवेटेड रोड की वजह से संबंध में प्रस्ताव सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस एलिवेटेड रोड (elevated road in Delhi) के निर्माण में बड़ी बाधा सिंचाई विभाग से मिलने वाली एनओसी है, जोकि अब तक नहीं मिल सकी है।
एनओसी नहीं मिलने की वजह से अटकी परियोजना
केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है कि वह इस एनओसी को शीघ्र जारी कराकर निर्माण शुरू कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने तीन माह पहले बोर्ड बैठक में यूपीडा (UPIEDA New Project) के जरिये इसके निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। सिंचाई विभाग से एनओसी के मामले को लेकर प्राधिकरण के सीईओ ने हाल ही में मुख्य सचिव से भी मुलाकात की थी। वहीं सिंचाई विभाग की ओर से एनओसी (NOC For Yamuna Expressway) नहीं मिलने के कारण यह परियोजना अटकी है।
