Delhi से भी सस्ती है इंदौर की ये मार्केट, कपड़े खरीदते हुए थैले पड़ जाएंगे कम
Cheap Market : भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर कई चीजों की वजह से जाना जाता है। यहां पर कई ऐसे बाजार हैं जोकि काफी सस्ते हैं। हम आपको इंदौर (Cheap Market in Indore) के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर दिल्ली से भी सस्ता सामान मिलता है। इस बाजार से कपडे़ खरीदते समय थैले भी कम पड़ जाएगे।
HR Breaking News (Best Market in Indore) जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में अक्सर दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत ही बढ़िया क्वालिटी के सामान मिल जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली (Markets in Delhi) के अलावा इंदौर भी सस्ते सामानों की बिक्री के लिए जान जाता है। आईए जानते हैं इंदौर के उसे बाजार के बारे में जहां पर दिल्ली से भी सस्ता सामान मिलता है।
जानिये कौन सा है ये बाजार
देशभर में दीवाली की तैयारी जोरशोर से चल रही है। जैसे-जैसे दीवाली का पर्व करीब आ रहा है वैसे वैसे ही बाजारों में भीड़ बढ़ती चली जा रही है। कपड़े, (Markets for Cloth in Indore) साज-सजावट का सामान और मिठाई खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। मध्य प्रदेश के इंदौर का अपोलो टावर भी इन दिनों भीड़ से घिरा हुआ है।
ब्रांडेड कपड़ों की कर सकते हैं खरीदी
बता दें कि ये बाजार ब्रांडेड कपड़ों के लिए जाना जाने वाला इंदौर का सबसे बड़ा मार्केट है। अपोलो टावर लगभग 40 साल पुराना है। यहां पर बेसमेंट (Apollo Tower Indore) से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक ही 200 से ज्यादा कपड़े की दुकानें मौजूद है। यहां पर मल्टी ब्रांड कपड़े आपको काफी आसानी से मिल जाते हैं।
अपोलो टावर की खासियत
अपोलो टावर की खासियत के बारे में बात करें तो यहां पर आपको ट्रेंडिंग कपड़े बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। Gen-Z के लिए भी अपोलो टावर (Apollo Tower Price Range) लोगों की पहली पसंद बन गई है। यहां पर ट्रेंड में चल रहे कपड़े सबसे पहले आ जाते हैं। मेंस, वूमंस या फिर किड्स वियर, हर रेंज का समान आपको इस मार्केट में मिल जाता है।
हेवी डिस्काउंट पर मिलता है समान
बता दें कि इस टावर में आपको बाजार के मुकाबले काफी हेवी डिस्काउंट पर कपड़े मिल जाएगे। इसके अलावा कपड़े जो आप मॉल (Best Mall in Indore) में महंगी कीमत पर खरीदते हैं, यहां आपको किफायती रेट पर ही मिलने वाले हैं।
सिर्फ इतने रुपये में मिल जाती है टीशर्ट
अच्छी क्वालिटी की टीशर्ट के बारे में बात करें तो यहां पर आपको टीशर्ट 150-200 रुपये में ही मिल जाते हैं। जोकि बाहर बाजार (Market in Indore) में लगभग एक हजार रुपये में ही मिल जाते हैं। यही वजह है कि जब भी लोगों को कपड़े खरीदने होते हैं, तो वो सबसे पहले वे अपोलो टावर को ही याद करते हैं।
लोगों को पहुंचने में होती है आसानी
अपोलो टावर इंदौर के सेंटर में मौजूद है। इसकी वजह से शहर (Indore City) के किसी भी कोने से लोगों को यहां पहुंचने में काफी ज्यादा आसानी होती है। चाट-चौपाटी 56 दुकान के ठीक सामने होने के कारण यह ग्राहकों के लिए सुविधाजनक रहने वाला है।
इस वजह से मिलते हैं सस्ते कपड़े
कपड़ों का यह बाजार काफी किफायती है कि इसकी तुलना दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से लेकर बॉम्बे के कपड़ा मार्केट तक से होती है। इस मार्केट (Apollo Tower Market) में कपड़े सस्ते मिलने के पीछे की वजह ये है कि यहां पर रेडीमेड कपड़े सूरत, जयपुर, कोलकाता आदि के मैन्युफैक्चरर्स से सीधे मंगाए जाते हैं।
