7th pay commission: 21 दिन बाद कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, इस कैलकुलेशन से बढ़ेगा वेतन
HR Breaking News, Digital Desk: AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े से साफ है कि उनके महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है. यानी आपको सितंबर की सैलरी में ज्यादा पैसा मिल सकता है.
Dearness Allowance Hike कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, इस तारीख से होगा लागू
arrears भी मिलेगा साथ
आपको बता दें कर्मचारियों का नया महंगाई भत्ता (dearness allowance)1 जुलाई 2022 से ही लागू होगा यानी कि आपको पिछले 3 महीनों का पैसा arrears के रूप में मिलेगा और ये राशि आपके खाते में बढ़े हुए महंगाई भत्ता (dearness allowance) के साथ ट्रांसफर कर दी जाएगी.
38 फीसदी मिलेगा DA
कर्मचारियों का डीए All India Shopper value Index पर निर्भर करता है. इसके हिसाब से ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है. इस साल जुलाई 2022 में डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा, जिसके बाद कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिलेगा.
Dearness Allowance Hike कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, इस तारीख से होगा लागू
बदल गया है कैलकुलेशन का तरीका
श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base 12 months) 2016 में बदलाव किया है.
]मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Price Index) की एक नई सीरीज जारी की है. श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी.
