home page

Adani Group Share अडानी ग्रुप की इन कंपनियों ने लोगों को किया मालामाल, मिला 4 गुना रिटर्न

अगर आप भी शेयर मार्किट (share market) में निवेश करके पैसा कमाने के शौकिन है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है। आज हम आपको अडानी ग्रुप (adani group) की उन कंपनियों के शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसने न केवल लोगों को मालामाल किया है बल्कि निवेशकों को 4 गुणा ज्यादा रिटर्न दिया है।
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर पिछले एक साल में सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब-करीब चार गुना हो गया है। अडानी पावर जहां 52 वीक के लो 70.35 रुपये से करीब 5 गुना उछलकर 354 के उच्च स्तर को छू चुका है तो वहीं, अडानी गैस  843.00 के लो से 3,389 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन  894.00 से 3548 रुपये के हाई को छू चुका है।

 

 

एक साल में लो से करीब 5 गुना रिटर्न

अडानी पावर गुरुवार को 347.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 284.76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में अडानी पावर के शेयर की कीमत 6.38% बढ़ी और पिछले एक महीने में इसमें बढ़त रही 30.88% , जबकि पिछले 3 महीने में इसने 28.59% का रिटर्न दिया।  तीन साल में 457% और 5 साल में 941% का रिटर्न देकर अडानी पावर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। 
 

अडानी गैस ने दिया 3 साल में 2076% का छप्परफाड़ मुनाफा

अडानी गैस गुरुवार को एनएई पर 3349.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस के शेयर की कीमत 11.44% बढ़ी। वहीं अडानी गैस के शेयर की कीमत एक महीने में करीब 40% और 3 महीने में करीब 36% बढ़ी। अगर 1 साल की बात करें तो इसने 270.97% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 2076% का छप्परफाड़ मुनाफा कमवाया है।


अडानी ट्रांसमिशन ने 5 साल में 2751% का तगड़ा रिटर्न दिया

Adani Transmission के शेयर गुरुवार को 3530.45 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में जहां अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 17% उछल गई वहीं, 1 महीने में 45% बढ़ी। जबकि, 3 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 26% उछली। अगर 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इसने इस अवधि में 1608% और 5 साल में 2751% का तगड़ा रिटर्न दिया है।


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)