home page

Adani की Power : इस सस्ते शेयर ने दिया 22 हजार गुना रिटर्न, निवेशक बन गए करोड़पति

क्या आपने कभी मल्टीबैगर्स शेयरों को इस तरह से उड़ते देखा है। शायद कभी नहीं देखा होगा। अडानी के एक महज 9 रुपए के शेयर को ऐसे पंख लगे की 22 हजार गुना रिटर्न दे दिया। निवेशक देखते ही देखते करोड़पति बन गए। जानिए कुछ ऐसे ही शेयरों के बारे में जो आपको रातों-रात करोड़पति बना सकते हैं।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 221 गुना की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। इस स्टॉक ने 20 साल में 22 हजार गुना का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार के विषय में एक कहावत बहुत मशहूर है कि पैसा खरीदने और बेचने में नहीं है बल्कि इंतजार करने में है। सोच-समझकर से किया गया छोटा सा निवेश भी आपको मालामाल बना सकता है। इसका एक बड़ा उदाहरण अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर हैं। कंपनी के शेयर का भाव 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 221 गुना की उछाल देखने को मिली। इस मल्टी-बैगर स्टाॅक ने अपने निवेशकों को 20 साल में 22 हजार प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

 

ये खबर भी जानना जरूरी : Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 10 लाख की कमाई

 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का इतिहास 


अगर हम साल 2022 के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो देख पाएंगे कि इस दौरान यह स्टाॅक 1717 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान करीब 21% की उछाल शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के शेयर का भाव 1500 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 

5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत महज 130 रुपये थी। तब से अबतक इसमें 1500 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 10 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की 222 रुपये थी तब से अबतक इसमें 850% की उछाल देखने को मिली है। अगर दस साल और पीछे जाएं तो कंपनी के शेयर की कीमत 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी 22000% की उछाल देखने को मिली है। 

ये खबर भी जानना जरूरी : Business idea: घर बैठे करें ये बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई

जिसने भरोसा जताया वो हुआ मालामाल

इस साल की शुरुआत में जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 1.21 लाख रुपये हो गया है। वहीं, एक साल पहले का एक लाख निवेश आज के समय में 1.40 लाख रुपये हो गया है। जिस किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 16 लाख रुपये हो गया है।