SBI,ICICI के बाद इस बैंक ने भी बढ़ाए एफडी के रेट
HR Breaking News : नई दिल्ली: अब 100 साल पुराने नैनिताल बैंक (Nanital Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक एफडी दरों में परिवर्तन किया है। बता दें, नई दरें 18 जून 2022 से प्रभावी हैं।
नैनिताल बैंक की नई दरें क्या हैं?
7 से 45 दिन की एफडी के लिए बैंक 3.25% ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर बैंक 4.25% ब्याज देगा। अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से 269 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 4.95% ब्याज मिलेगा। जबकि 270 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम की फिक्सड डिपाॅजिट पर बैंक 5.05% ब्याज दे रहा है।
ये बैंक एफडी पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज,चेक करें पूरी डिटेल
1 साल से 18 महीने तक की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को बैंक 5.55% ब्याज देगा। वहीं, 18 महीने से 5 साल तक के लिए फिक्सड डिपाॅजिट करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को 5.60% और 5 साल से 10 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 5.35% ब्याज बैंक देगा।