home page

SBI,ICICI के बाद इस बैंक ने भी बढ़ाए एफडी के रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल ही में फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया था।
 | 
SBI,ICICI के बाद इस बैंक ने भी बढ़ाए एफडी के रेट 

HR Breaking News : नई दिल्ली: अब 100 साल पुराने नैनिताल बैंक (Nanital Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक एफडी दरों में परिवर्तन किया है। बता दें, नई दरें 18 जून 2022 से प्रभावी हैं। 


नैनिताल बैंक की नई दरें क्या हैं? 


7 से 45 दिन की एफडी के लिए बैंक 3.25% ब्याज दे रहा है।  वहीं, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर बैंक 4.25% ब्याज देगा। अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से 269 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 4.95% ब्याज मिलेगा। जबकि 270 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम की फिक्सड डिपाॅजिट पर बैंक 5.05% ब्याज दे रहा है। 

ये बैंक एफडी पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज,चेक करें पूरी डिटेल


1 साल से 18 महीने तक की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को बैंक 5.55% ब्याज देगा। वहीं, 18 महीने से 5 साल तक के लिए फिक्सड डिपाॅजिट करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को 5.60% और 5 साल से 10 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 5.35% ब्याज बैंक देगा।