home page

Atal Pension Yojana इस आसान से तरीके से कमा सकते है 5 हजार रुपये

Atal Pension अगर आप भी चाहतें है की बिना नौकरी करे ही आपके खाते में महीने के 5 हजार रुपये आएं। सरकार ( government)ने बहुत सी स्कीमों को शुरू किया है और आप भी इन स्कीमों को फयादा (benefits of schemes)उठा सकते है यदि आप सही तरीके से दिमाग लगाएं तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)  Benefits of Schemes आप सभी ने भी अक्सर ये सुना होगा कि प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों का बुढ़ापा खराब होता है क्योंकि उन्हें सरकारी नौकरी की तरह पेंशन नहीं मिलती। परंतु यदि आप सही तरीके से दिमाग लगाएं तो आदमी बुढ़ापे (man old age)में घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। केंद्र सरकार (Central government)ने कई ऐसी स्कीम लॉन्च की है

ये भी जानिए :Atal Pension Yojana :18 से 40 साल तक के लोगों को मिलेंगे 5 हजार रुपए प्रति माह, जल्द करें Registration


अपने भविष्य को सुरक्षित और अपने बुढ़ापे के आखिरी दिन अच्छे से गुजार सकते है। महीने के मात्र 210 रूपये की सेविंग करके आप अपने बुढ़ापे के लिए 5000 रूपये प्रति माह की पेंशन का इंतजाम(pension arrangement) अभी से कर सकते है। केंद्र सरकार ने अटल पेंशन (Atal Pension)योजना की शुरुआत की है। इसमें आप अपनी उम्र के हिसाब से निवेश कर सकते है और अपने बुढ़ापे के लिए अच्छी खासी सेविंग (substantial savings)कर सकते है।

टैक्स में छूट


सबसे खास बात अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पैसे पर इनकम टैक्स में सेक्शन 80 ccd 1b के तहत छूट मिलती है। यदि इस योजना से जुड़े व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की पूरी रकम उसके द्वारा नॉमिनेशन किए गए व्यक्ति को ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम वर्ष 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है।


क्या है अटल पेंशन योजना?

ये भी जानिए :Atal Pension Yojana: मस्ती से कटेगा बुढ़ापा, हर माह खाते में आएंगे 5 हजार रुपए


अटल पेंशन योजना प्राइवेट जॉब करने वाले, मध्यम वर्गीय और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए लांच की गई थी। आपको इसमें महीने के 210 यानी लगभग 7 रूपये रोजाना इन्वेस्ट करना होता है। यदि पति-पत्नी अलग-अलग इस योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाते हैं,तो वे महीने के 10,000 रूपये तक प्राप्त कर सकते है। 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 या सालाना 60,000 रूपये मिलेंगे।