home page

Bank Employees Update - बैंक कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, नोटफिकेशन किया जारी

 केंद्र सरकार की ओर से सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने बैंक के कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. आइए नीचे खबर में जानते है विस्तार से। 
 
 | 
Bank Employees Update - बैंक कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, नोटफिकेशन किया जारी

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने बैंक के कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के लिए अधिकतम कार्यकाल बढ़ाकर 10 साल कर दिया है. इस कदम से सरकार को बैंकिंग क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लंबे समय तक साथ बनाए रखने में मदद मिलेगी.

पहले 5 साल थी अवधि-


सरकार ने 17 नवंबर 2022 को अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. सरकार ने बताया है कि नियुक्ति की अवधि पहले के पांच साल से बढ़ाकर अब दस साल कर दी गई है.


जानें पहले क्या थे नियम?


आपको बता दें पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक या कार्यकारी निदेशक को अधिकतम पांच वर्ष या 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) का ही कार्यकाल मिलता था. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पूर्णकालिक निदेशकों के लिए भी यही मापदंड होता था.

इन लोगों को मिलेगा फायदा-


अधिसूचना में कहा गया गया कि प्रबंध निदेशक समेत पूर्णकालिक निदेशक का आरंभिक कार्यकाल पांच वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, इसमें विस्तार दिया जा सकता है, लेकिन यह भी आरंभिक कार्यकाल को मिलाकर दस वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकार के इस फैसले से बैंकों को ऐसी प्रतिभाओं को अपने साथ बनाए रखने में मदद मिलेगी जो 45-50 वर्ष की आयु में ही पूर्णकालिक निदेशक के पद पर पहुंच गए.


 

News Hub