home page

Bank holiday : इस दिन बैंक रहेंगे बैंक, ATM से भी नहीं निकलेंगे पैसे, जल्दी से निपटा ले बैंक के काम

Banks are going to be closed on the 19th of this month and money will not be withdrawn from ATMs, which is going to cause a lot of trouble to the common people. Get all the important work done quickly.
 | 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आपको 19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधित कोइ जरूरी काम है तो वह काम कुछ दिन पहले ही निपटा लीजिए. क्योंकि इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं. दरअसल अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ  का कहना है कि 19 नवंबर को देश भर में बैंक हड़ताल रहेगी, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है. बता दें कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है. जबकि पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं.

सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19.11.2022 को हड़ताल पर जा सकते हैं और अपनी मांगे उठा सकते हैं. बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

ATM सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित
इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 नवंबर को हड़ताल के कारण ATM सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि 19 को निपटाए जाने वाले बैंक संबंधी काम कुछ दिन पहले ही निपटा लें. जिससे आपके किसी बैंक संबंधी कार्य में बाधा न आए. आपको बता दें कि आज नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, में बैंक बंद हैं.

अनुचित ट्रांसफर के विरोध में होगी हड़ताल
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यूनियनों पर हमलों, प्रतिनिधित्व के अधिकार, नेताओं पर उत्पीड़न और प्रतिशोध के हमलों और समझौतों का उल्लंघन करके एक शहर से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर और कर्मचारियों को जीवन को अस्थिर करने और उन्हें अलग करने के विरोध में भी हड़ताल करेंगे.