home page

Banking Services: अब बैंक आएगा आपके घर तक, इस बैंक ने आजादी महोत्सव पर नई सर्विस देने का किया ऐलान

SBI Door Step Banking Services:  हाल में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज को लोगों का विस्तार करने का ऐलान किया है। इस सुविधा से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा मिल पाएगी। जानें पूरी जानकारी..
 | 
अब बैंक आएगा आपके घर तक

HR Breaking News, New Delhi:  आमजन की सुविधा के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज (DoorStep Banking Services) का विस्तार करने का ऐलान किया है। SBI ने सबसे पहले इन सर्विसेज यानी घर बैठे सारी बैंकिंग सेवाएं देने की शुरुआत कोविड-19 के दौरान की थी। 

इसे भी देखें : अब सेविंग अकाउंट की रकम पर FD जितना मिलेगा ब्याज, जानें कैसे?


वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, केवाईसी रजिस्ट्रेशन करवा चुके खाताधारक और अपने होम ब्रांच के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले अन्य सारे ग्राहक SBI की इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 
 

SBI ने एक ताजा Tweet में बताया है कि दिव्यांग ग्राहक तीन बार फ्री में डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस(Doorstep Banking Service) का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने अपडेट में कहा, 'आपके घर के दरवाजे पर एसबीआई!!! दिव्यांग ग्राहकों के लिए एसबीआई एक महीने में तीन बार 'डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज' फ्री में देकर मदद करने के लिए मौजूद है। यहां अधिक जानें।' एसबीआई ने इसके साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में विस्तार से बताया गया।


Yono App के जरिये ऐसे उठाएं लाभ  

  • एसबीआई योनो ऐप को ओपन करें।
  • सर्विस रिक्वेस्ट मेन्यू में जाएं। 
  • डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस को चुनें।
  • अब चेक या कैश कलेक्ट करने अथवा जो भी काम हो उसे चुन लें।


 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक टोल फ्री नंबर्स पर फोन कर डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. बैंक ने इसके लिए दो टोल फ्री नंबर्स 18001037188 और 18001213721जारी किया है.

और देखें : SBI ने आजादी अमृत महोत्सव पर की खास FD स्कीम लांच, ग्राहकों को मिलेगा मोटा मुनाफा


होंगे ये काम

 

  • कैश पिकअप
  • कैश डिलीवरी 
  • चेक पिकअप
  •  चेक स्लिप पिकअप
  •  फॉर्म 15एच पिकअप
  •  ड्राफ्ट की डिलीवरी 
  • टर्म डिपॉजिट एडवाइस की डिलीवरी
  •  लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप
  •  होम ब्रांच रजिस्ट्रेशन