home page

कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएंगे

अगर आप कम पैसा लगाकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। जी हां अब आप मात्र 25 हजार रुपए निवेश करके अच्छा खासा रुपया कमा सकते हैं तो आईए बताते हैं बिजनेस से जुड़ी वो बातें जो आपको जानना जरूरी है।
 | 
कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएंगे

HR Breaking News : नई दिल्ली । वर्तमान समय में हर कोई अपना खुद का काम (Business Ideas) शुरू करना चाह रहा है, क्योंकि नौकरियों के भरोसे बैठना भी सही नहीं है पता नहीं कब कोई निकाल दे।
 तो ऐसे में लोग कुछ ऐसे बिजनेस खोज रहे हैं, जिनमें कम निवेश कर के ज्यादा मुनाफा कमाया जाये. तो आज हम अपने इस लेख में ऐसे ही कुछ ख़ास बिजनेस आइडियाज (Profitable Business Ideas) लेकर आए हैं.... 

 

यह भी जानिए : Business News : Axis और IDBI बैंक पर 1.83 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना, आपका अकाउंट तो नहीं


वाहन धोना (Vehicle Wash Shop )

 


आजकल वाहन धोने का बिजनेस काफी बढ़ रहा है. क्योंकि लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे खुद से वाहन धो सकें. ऐसे में इस सरल से व्यवसाय को शुरू कर के आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक दुकान (Vehicle Washing Shop) और Vehicle Washing Machine की जरुरत पड़ेगी. आप एक गाड़ी धोने का 80 से 100 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप दिन की 10 गाड़ियां भी धोते हैं तो भी आप प्रति दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं।


सूखी सब्जी की दुकान(Dry Vegetable Shop)

सूखी सब्जी की बाजारों में मांग काफी हद तक बढ़ गयी है. ऐसे में अगर आप कम पैसों में कुछ अपना शुरू करना चाहते हो तो आप Dry Vegetable का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैसे कैर, सांगरी आदि. इसके लिए आप सीधा किसान से संपर्क कर सकते हैं और सस्ते दाम से उनसे सब्जी खरीद कर फिर अच्छे से पैकिंग कर के बाजार में ज्यादा दाम में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो. इसके लिए आपका शुरूआती निवेश 40 से 80 हजार रुपये लगेगा।


आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlour)


अगर आप कम निवेश में अपना काम शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप आइसक्रीम पार्लर शुरू कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इसको खाने का शौक़ीन हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी लोकेशन पर एक दुकान की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आइस-क्रीम बनाने का सामान, मशीन और फ्रिज ताकि आइसक्रीम को आप अच्छे से स्टोर करके रख सकें. इसके लिए आपका शुरूआती निवेश 1 से 2 लाख रुपये लगेगा।

News Hub