home page

Business News In Hindi : मौका मत चूकिए! आ रहा है इस कंपनी का IPO

Business News In Hindi : कुछ दिनों के इंतजार के बाद अब एक बार फिर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मौसम आ गया है। उमा एक्सपोर्ट और Veranda लर्निंग का आईपीओ लॉन्च हो गया है तो वहीं कुछ कंपनियां कतार में हैं।

 | 
Business News In Hindi : मौका मत चूकिए! आ रहा है इस कंपनी का IPO

HR Breaking News : नई दिल्लीः इसी कड़ी में एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने 480 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किये हैं। 
कंपनी आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रवर्तक 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। 

यह भी जानिए


कौन बेच रहा कितनी हिस्सेदारी


एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा सेबी को दिए गए दस्तावेज के अनुसार, बिक्री पेशकश में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयर और गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फीकार अहमद कुरैशी द्वारा 49-49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखेंगे। 


क्या करती है कंपनी


आगरा की ये कंपनी फ्रोजन मांस के निर्यात से जुड़ी है। वर्तमान में कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, इराक, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, जॉर्डन, अल्जीरिया, मिस्र, अंगोला, वियतनाम, इंडोनेशिया, जॉर्जिया, मलेशिया, कंबोडिया और अन्य मध्य पूर्व, सीआईएस, अफ्रीकी देशों आदि को निर्यात करती है। इसकी बिक्री का लगभग 90 प्रतिशत निर्यात के रूप में हैं।

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में 73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जबकि परिचालन आय 1,720 करोड़ रुपये थी।