Business News In Hindi : Adani Total देश में 1500 Charging Point लगाएगा, धड़ाधड़ बढ़ रहे शेयर
Business News In Hindi : शेयर बाजार में आज सुबह की मायूसी के बाद दोपहर को थोड़ी रौनक दिख रही है। सेंसेक्स दोपहर 1:19 बजे 168 अंकों की बढ़त के साथ 57530 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज अडानी ग्रुप के शेयर जबर्दस्त मुनाफा दे रहे हैं। अडानी विल्मर, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

HR Breaking News : नई दिल्ली : इसी साल Adani Wilmar Ltd का आईपीओ आया था और लिस्टिंग भी मार्केट में कमजोर रही है।
हालांकि, मार्केट में लिस्टिंग के बाद अडानी विल्मर के शेयरों ने जबर्दस्त वापसी की और अपर सर्किट के साथ कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया।
जबर्दस्त लीवाली के चलते आज यह 435.60 रुपये के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया।
यह भी जानिए
एक हफ्ते में 17 प्रतिशत भागा ये शेयर
इसी तरह Adani Gas आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर 2221.95 पर पहुंच गया है। बता दें अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का लक्ष्य देश भर में 1,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का है। इसके जरिए कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। इस खबर के बाद यह शेयर भी उड़ान पर है। अडानी टोटल गैस पिछले 3 साल में 1713 फीसद का जोरदार मुनाफा दिया है। एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 17 फीसद और एक महीने में 33 फीसद भागा है। अगर एक साल की बात करें तो इस स्टॉक में 134 फीसद की तेजी आई है।
वहीं, Adani Transmission भी आज 2471.55 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का उच्च है। यह पांच साल में अपने निवेशकों को 3813 फीसद रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में 181 फीसद और अगर 3 महीने की बात करें तो यह 41 फीसद का रिटर्न दे चुका है।