home page

Business News In Hindi : 3 दिन की तेजी पर ब्रेक, शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 115 अंक टूटा

Business News In Hindi : भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी लुढ़ककर 58,568.51 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 33.50 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 17,464 अंक पर ठहरा।

 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी लुढ़ककर 58,568.51 अंक पर बंद हुआ। 
निफ्टी की बात करें तो 33.50 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 17,464.75 अंक पर ठहरा। इसी के साथ शेयर बाजार की तीन दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया है।
बीएसई इंडेक्स पर गिरावट वाले शेयर की बात करें तो रिलायंस, विप्रो, डॉ रेड्डी, अल्ट्राटेक, इन्फोसिस, मारुति, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी और एचसीएल हैं। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एयरटेल और आईटीसी हैं।

 

यह भी जानिए


बुधवार का हाल: सेंसेक्स 740 अंक और चढ़ा

 


शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ। रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली के साथ बाजार में मजबूती रही। 


तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 784.13 अंक उछलकर 58,727.78 अंक तक गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 35.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।