Business News : UPI एप लॉन्च करेगा टाटा ग्रुप, जानिए कब है लॉन्चिंग
Business News : टाटा ग्रुप IPL के दौरान सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टाटा समूह यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित भुगतान सेवा के क्षेत्र में उतर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए टाटा समूह ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से मंजूरी मांगी है।
HR Breaking News : नई दिल्ली : सूत्रों के मुताबिक, टाटा समूह ने एनपीसीआई के पास थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के तौर पर सेवाएं शुरू करने के लिए आवेदन किया है।
,यह सेवा आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर शुरू की जा सकती है। इसके अलावा अन्य बैंकिंग संस्थानों से भी बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनपीसीआई से मंजूरी मिलते ही टाटा समूह अगले महीने तक यह सेवा शुरू कर सकता है।
यह भी जानिए
पेटीएम, गूगलपे से होगी सीधी टक्कर (There will be a direct competition with Paytm, Google Pay)
यूपीआई भुगतान क्षेत्र में टाटा समूह की पेटीएम, गूगलपे, फोनपे और अमेजनपे जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर होगी। अभी यूपीआई आधारित भुगतान बाजार में फोनपे की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके बाद गूगलपे और अन्य कंपनियों का नंबर आता है।
टाटा समूह डिजिटल क्षेत्र में उतरने के लिए सुपर ऐप लाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समूह अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान इस सुपर ऐप को लॉन्च कर सकता है। इस ऐप को टाटा नीयू नाम दिया गया है। ऐप पर टाटा समूह की सभी कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। गौरतलब है कि टाटा समूह आईपीएल के 2022 सीजन का टाइटल स्पॉन्सर है।