home page

CNG की कीमतों में तगड़ी बढौतरी, चेक करें अपने शहर के नए रेट

CNG Price Hike  डीजल पेट्रोल की लगातार कीमते बढ रही हैं इसी कड़ी में अब CNG की कीमतों ने भी लोगों की जेब पर खासा असर डालना शुरू कर दिया है। आईये जानते हैं आज CNG की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है। 

 | 
today cng pirce in delhi up haryana

CNG : पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी आने के बाद अब CNG में लगातार तेजी आ रही है. शुक्रवार को पुणे में सीएनजी (CNG) के रेट 2.20 रुपये किलो फिर बढ़ गए. पिछले 24 द‍िन के दौरान यहां पर चौथी बार सीएनजी महंगी (CNG expensive) हुई है और इस दौरान इसमें 15 रुपये क‍िलो का इजाफा क‍िया गया.ये इस साल की सबसे ज्यादा बढौतरी है। 

 

आपके लिए जरूरी सूचना RBI ने बदले बैंक लॉकर के नियम


 प्राकृतिक गैस (natural gas prices) के दाम बढ़ने से महंगी हुई सीएनजी


ऑल इंड‍िया पेट्रोल डीलर्स एसोस‍िएशन (All India Petrol Dealers Association) के प्रवक्‍ता अली दारूवाला ने इस बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पुणे में सीएनजी का रेट (CNG Price) 2.20 रुपये बढ़कर 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
यहां हम आपको बता दें पुणे में 7 अप्रैल से लेकर अब तक चौथी बार CNG के रेट में इजाफा क‍िया गया है. अली दारूवाला ने बताया क‍ि प्राकृतिक गैस की लागत बढ़ने के कारण CNG के रेट (CNG rate hike) में इजाफा क‍िया गया है.

आपके लिए जरूरी सूचना RBI ने बदले बैंक लॉकर के नियम

 


यहां जानें आपके शहर के रेट (Rates of CNG)


दिल्ली- 71.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 74.17 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 78.84 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल- 80.27 प्रति किलो


गुरुग्राम- 79.94 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी- 82.07 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 83.40 प्रति किलो
अजमेर, पाली और राजसमंद-  81.88 रुपये प्रति किलो


15 रुपये महंगी हुई CNG


अप्रैल के पहले हफ्ते में पुणे में CNG का रेट 62.20 रुपये प्रति क‍िलो था. 6 अप्रैल को रेट बढ़ाकर इसे 68 रुपये किया गया. इसके बाद 13 अप्रैल 5 रुपये की तेजी के साथ यह 3 रुपये हो गई।

18 अप्रैल को 2 रुपये क‍िलो रेट बढ़कर 75 रुपये का रेट हो गया. अब शुक्रवार को चौथी बार CNG में 2.20 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम का इजाफा (PRICE HIKE) क‍िया गया.