home page

घर बैठे LPG Gas Cylinder बुक करने पर मिलेगा 1000 रुपये तक का कैशबैक

घर में इस्तेमाल होने वाला सबसे आवश्यक चीज सिलेंडर है। इसके बिना घर में राशन होते हुए भी आपको खाली पेट सोना पर सकता है। सिलेंडर खत्म होने से पहले ही लोग बुक कर लेते हैं।
 | 
घर बैठे LPG Gas Cylinder बुक करने पर मिलेगा 1000 रुपये तक का कैशबैक

HR Breaking News : ताकि समय पर आ घर आ जाए और भोजन बन सकें। सिलेंडर बुक करने के कई तरीके होते हैं। इसमें एजेंसी जा कर के बुक करने से लेकर के फोन से बुक करने तक शामिल है।


इस तरह सिलेंडर बुकिंग पर आपको किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलता है। दरअसल आज हम आप को सिलेंडर बुक करने के एक अलग तरीका बता रहे हैं। परिवार बड़ा हो या घर में बच्चें हो तो सिलेंडर काफी खपत होता है।

जिससे महीने 2 बार भी लेना पर जाता है। जिससे खर्च भी काफी होता है। ऐसे में सिलेंडर के खर्चे से आपको PayTm काफी राहत देगा। दरअसल paytm के माध्यम से सिलेंडर बुक करने पर शानदार कैशबैक मिलता है।

एक मई से बदल जाएगा LPG सिलेंडर से जुड़ा नियम, जानिये आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर


Paytm से ऐसे सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा कैशबैक

  • अपने फोन में Paytm ऐप खोल लें।
  • अब पहले पेज पर नीचे में एक Book gas Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें अपने हिसाब से गैस कंपनी को चुने। इसमें Bharatgas, HP Gas, Indane। सभी के विकल्प दिए गए हैं।
  • अब अपने एलपीजी आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल दें।
  • ये सब भरने के बाद नीचे Proceed के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर दिख रहे Apply Promocode को दबाएं।
  • यहा कोड डालने वाले रिक्त स्थान इस FIRSTGAS कोड को डाल दें।
  • इस कोड के माध्यम से आपको रुपये तक कैश बैक मिल सकता है।