home page

NPS स्कीम में नॉमिनी डिटेल चेंज करना हो गया बेहद आसान, बस घर बैठे करें ये काम

NPS Nominee details change: यदि आपने स्मॉल सेविंग स्कीम नेशनल पेंशन स्कीम(National Pension Scheme) में इनवेस्ट किया है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार ने नॉमिनी डिटेल चेंज(Nominee details change) करने के नियमों के बारे में बड़ा बदलाव किया है। जानें नए नियम 
 | 
NPS स्कीम में नॉमिनी डिटेल चेंज करना हो गया बेहद आसान

HR Breaking News, New Delhi: यदि आपने स्मॉल सेविंग स्कीम नेशनल पेंशन स्कीम(National Pension Scheme) में इनवेस्ट किया है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार ने नॉमिनी डिटेल(Nominee Details) चेंज करने के नियमों के बारे में बड़ा बदलाव किया है। अकाउंट होल्डर अब घर बैठे खुद ही अपना नॉमिनी चेंज कर सकते हैं। जबकि पहले किसी भी सदस्य को नॉमनी डिटेल(Nominee Details)  में चेंज करने के लिए फिजिकल रूप से प्रस्तुत करना पड़ता था। ऐसे में खाताधारकों का काम अब आसान हो गया है। 

 

 

इसे भी देखें : LIC की धाकड़ स्कीम, इतने रूपये खर्च करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये

यह स्कीम(National Pension Scheme)  एक पेंशन सह निवेश योजना है, जिसे केंद्र सरकार ने भारत के नागरिकों को वृ‍द्धावस्‍था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया था। इसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। इसमें आप अपना नॉमिनी अपने जीवन साथी (पति/पत्नी) अपने बच्चे, आपके माता-पिता, परिवार का कोई और सदस्य या फिर अपने किसी खास दोस्त को बना सकते हैं। 

ऐसे ऑनलाइन बदलें नॉमिनी के बारे में डिटेल्स

  • नॉमिनी में ऑनलाइन बदलाव के लिए NPS सब्सक्राइबर्स लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ अपने CRA सिस्टम तक पहुंच सकते हैं।
  • उसके बाद ‘डेमोग्राफिक चेंजेज’ मेनू के तहत ‘अपडेट पर्सनल डिटेल्स’ विकल्प चुनें।
  • सब्सक्राइबर को फिर नॉमिनी डिटेल add/update करने के विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद एनपीएस सब्सक्राइबर(NPS Subscriber) को नॉमिनी का नाम, नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप और फीसदी शेयर जैसे डिटेल सबमिट करने होंगे।
  • एक बार डिटेल सेव और कंफर्म होने के बाद, सब्सक्राइबर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • इस वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को सबमिट करें।

और देखें : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से पैसा हो जाएगा डबल, 10 लाख के बन जाएंगे 20 लाख

  • इसके बाद सब्सक्राइबर को ई-साइन विकल्प का चयन करके परिवर्तनों को प्रमाणित करने की आवश्यकता होगी।
  • ग्राहक को ई-साइन के लिए e-signature सर्विस प्रोवाइडर पर ले जाया जाएगा जहां उसे आधार / वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • OTP को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • सब्सक्राइबर को ओटीपी सबमिट करना होगा और वेरिफाइड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद, नॉमिनी डिटेल्स एनपीएस रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा।
  • अगर वह ई-साइन फेल हो जाता है, तो सब्सक्राइबर को मौजूदा फिजिकल प्रॉसेस के अनुसार ही नॉमिनेशन को अपडेट करने का विकल्प होगा।