home page

काले धन पर लगाम लगाएगा डिजिटल रुपया, आरबीआई के पास होगा लेन-देन का पूरा डाटा

बीते मंगलवार को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करते हुए अपने भाषण में डिजिटल रुपये की शुरुआत की घोषणा की गई।
 | 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इसी साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होने वाला प्रस्तावित डिजिटल रुपया न केवल डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि इसके साथ-साथ काले धन पर लगाम लगाने में भी कारगर साबित होगा। 

किसानों को RBI का तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा 1.60 लाख रुपए तक का लोन, जानें डिटेल्स



आरबीआई के पास रहेगा पूरा डाटा


वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यदि आप किसी दुकानदार से कुछ खरीदते हैं और डिजिटल पैसे के माध्यम से भुगतान करते हैं और उस डिजिटल पैसे का इस्तेमाल दुकानदार द्वारा अपने विक्रेता को भुगतान करने के लिए किया जाता है, तो आरबीआई के पास डिजिटल रुपये के साथ किए गए लेन-देन का सारा डेटा होगा। 

अब एक लाख से ज्यादा रकम नहीं निकाल पाएंगे इस बैंक के ग्राहक, RBI ने लगाई पाबंदी



डिजिटल अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा


उन्होंने बताया कि काले धन की आय आमतौर पर भूमिगत आर्थिक गतिविधियों से नकद में प्राप्त होती है और इस तरह की आय पर कर नहीं लगाया जाता है, लेकिन अगर आरबीआई के पास हर डिजिटल रुपये के लेन-देन का निशान है तो किसी व्यक्ति के लिए करों से बचना मुश्किल होगा।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में डिजिटल रुपया पेश करने की घोषणा करते हुए कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) की शुरुआत से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।  डिजिटल मुद्रा एक अधिक कुशल और सस्ती मुद्रा प्रबंधन प्रणाली को भी बढ़ावा देगी।