सिर्फ 53 हजार रुपये लगाकर करें यह बिजनेस, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे!
HR Breaking News(डिजिटल डेस्क): हमारे देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। हरेक युवा नौकरी लगने का जी तोड़ प्रयास कर रहा है, परंतु सफलता फिर भी नहीं मिल पाती। सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ ऐसी योजनाएं चलाई जिससे आप खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ और युवाओं को भी रोजगार दे सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर जिसमें कम लागत के साथ-साथ मोटा मुनाफा है। इससे आप अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार दे सकते हैं।
यह भी देखें: Business Idea : हर माह 10 लाख रुपए का मुनाफा देने वाला ये बिजनेस कर देगा मालामाल, आज ही शुरू करें
हम बात कर रहे हैं कड़कनाथ मुर्गा पालन (Kadaknathh Chiken Farming Buisness) के व्यवसाय के बारे में। इसका सबसे ज्यादा कारोबार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। कड़कनाथ के चिकन की बहुत डिमांड है। इसका रंग काला होने के साथ-साथ मांस भी काला होता है। इसके औषधीय गुणों के कारण लोग इसका चिकन बहुत पसंद करते हैं।
कड़कनाथ मुर्गों का कारोबार अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के कई राज्यों में हो रहा है। आप इससे होने वाली कमाई का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र समय पर कड़कनाथ मुर्गे के चूजे उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। कड़कनाथ मुर्गे की उत्पत्ति मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुई है इसलिए मध्य प्रदेश के कड़कनाथ मुर्गे को जीआई टैग (GI Tag) भी मिला हुआ है। इस टैग का मतलब है कि कड़कनाथ मुर्गे जैसा कोई दूसरा मुर्गा नहीं है।
अगर आप भी कड़कनाथ मुर्गा पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो कृषि विज्ञान केंद्र से चूजे ले सकते हैं। कुछ किसान 15 दिन का चूजा ले जाते हैं, जबकि कुछ लोग एक दिन का चूजा ले जाते हैं। कड़कनाथ का चूजा साढ़े तीन से चार माह के अंदर बिक्री के लिए तैयार हो जाता है। आपको बता दें कि कड़कनाथ मुर्गी के चूजे का रेट 70-100 रुपये के बीच है। इसके एक अंडे का रेट 20-30 रुपये तक होता है। यानी आपका बजट भी इस बिजनेस के लिए ना नहीं कहेगा।
अब बात करते हैं मुनाफे की. बाजार में एक कड़कनाथ मुर्गे की कीमत लगभग 3,000-4,000 रुपये होती है. इसका मांस 700-1000 रुपये प्रति किलो बिकता है. सर्दियों में मांस की खपत बढ़ने पर कड़कनाथ मुर्गे के मांस की कीमत 1000-1200 रुपये किलो तक पहुंच जाती है. अब अगर मुनाफे के हिसाब पर नजर डालें तो मान लीजिए आपने सरकार से 1000 चूजे 53,000 रुपये में खरीदे. एक मुर्गे में औसतन 3 किग्रा मांस निकला तो सर्दियों के एक मौसम में आप 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें आपको 6 महीने तक के उनके दाने और शेड बनाने पर भी कोई खर्चा नहीं करना है. यानी कम मेहनत और कम निवेश में जबरदस्त मुनाफा मिलेगा.
जानिए इसकी विशेषताएं
- आदिवासी इलाके में इसे कालीमासी के नाम से भी जाना जाता है।
- साथ ही औषधीय गुणों के चलते कड़कनाथ मुर्गे की बहुत मांग हो जाती है।
- इस मुर्गे के मांस में आयरन और प्रोटीन सबसे ज्यादा होता है।
और देखिए: Post Office की इस सुपरहिट स्कीम से हर माह मिलेगी 3300 रुपये पेंशन
कैसे पाएं योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ में सिर्फ 53,000 रुपये जमा करने पर सरकार की ओर से तीन किस्तों में 1000 चूजे, 30 मुर्गियों के शेड और छह महीने तक मुफ्त दाना दिया जा रहा है साथ ही टीकाकरण और स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार ही उठा रही है उसके साथ ही मुर्गों के बड़े होने पर मार्केटिंग का काम भी सरकार ही कर रही है।